MG ग्लॉस्टर फेसलिफ्ट लेवल-2 ADAS के साथ देगी दस्तक, जानिए और क्या मिलेगा बदलाव
कार निर्माता MG मोटर्स अपनी ग्लॉस्टर के अपडेटेड मॉडल पर काम कर रही है। यह वैश्विक स्तर पर अपडेटेड LDV D90/मैक्सस D90 का रीबैज वर्जन होगा। आगामी MG ग्लॉस्टर के इंटीरियर में बदलाव के साथ डिजाइन को अपडेट किया है। टेस्टिंग के दौरान सामने आए टेस्ट म्यूल की तस्वीरों में एक बड़ी 3-स्लैट ग्रिल और सेंटर में ब्रांड लोगो के साथ एक नया फेसिया नजर आता है। यह स्कोडा कोडियाक, टोयोटा फॉर्च्यूनर और जीप मेरिडियन को टक्कर देगी।
नई ग्लॉस्टर में मिलेगी आकर्षक ग्रिल
फेसलिफ्टेड ग्लॉस्टर में क्यूब-आकार के स्प्लिट हेडलैंप सेटअप के साथ हेडलाइट्स को नया ट्रीटमेंट मिलेगा। साथ ही LED DRLs को ग्रिल तक बढ़ा देने से फ्रंट प्रोफाइल को आकर्षक बनाती है। इसके अलावा टेस्ट म्यूल में मौजूदा मॉडल के समान अलाॅय व्हील नजर आते हैं, लेकिन लॉन्च के समय इनमें बदलाव मिल सकता है। पीछे की तरफ, कनेक्टिंग लाइट बार के साथ नए LED टेललैंप मिलेंगे। केबिन में बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर होगा।
मौजूदा मॉडल के समान होंगे पावरट्रेन विकल्प
MG ग्लॉस्टर में वेंटीलेटेड और पावर्ड फ्रंट सीट्स, वायरलेस चार्जर, 360-डिग्री सराउंड कैमरा, पैनोरमिक सनरूफ और लेवल-2 ADAS सुइट जैसी सुविधाएं भी दी जा सकती हैं। फ्लैगशिप SUV मौजूदा के समान 2.0-लीटर टर्बो डीजल इंजन (161ps/373.5Nm) और 2.0-लीटर ट्विन-टर्बो डीजल इंजन (215.5ps/478.5Nm) के साथ 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस होगी। गाड़ी में इको, ऑटो और स्पोर्ट ड्राइव मोड और स्नो, सैंड, मड और रॉक के टेरेन मोड मिलेंगे और शुरुआती कीमत 40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास हो सकती है।