टाटा ने लॉन्च किया ATLAS वाहन आर्किटेक्चर, नई गाड़ियों में होगा इस्तेमाल
दिग्गज वाहन निर्माता टाटा मोटर्स ने आगामी कारों के लिए नया प्लेटफॉर्म एडेप्टिव टेक फॉरवर्ड लाइफस्टाइल आर्किटेक्चर (ATLAS) पेश किया है। कंपनी की आगामी ICE और इलेक्ट्रिक कारों को इसी नए वाहन आर्किटेक्चर पर तैयार किया जाएगा। यह प्लेटफॉर्म 3.9 से 4.6-मीटर लंबाई वाली और कई बॉडी स्टाइल- SUV, SUV-कूपे, सेडान और हैचबैक गाड़ियों का उत्पादन करेगा। इस नए ATLAS आर्किटेक्चर ने आज (7 अगस्त) पेश की गई नई टाटा कर्व SUV-कूपे में अपनी शुरुआत की है।
नए प्लेटफॉर्म काे लेकर कंपनी ने यह कहा
टाटा मोटर्स के उपाध्यक्ष मोहन सावरकर ने कहा कि, "यह प्लेटफॉर्म कई पावरट्रेन और पूर्ण SUV को समायोजित कर सकता है। आर्किटेक्चर में क्लाउड प्लेटफॉर्म के साथ एक अपडेटेड इलेक्ट्रिक आर्किटेक्चर है।" सावरकर ने दावा किया कि यह दुर्घटना की स्थिति में एक समान प्रदर्शन के साथ नुकसान को कम करने में सक्षम है। उन्होंने आगे कहा, "सॉफ्टवेयर ऑन व्हील्स की दुनिया में ATLAS प्लेटफॉर्म आकार, बॉडी स्टाइल और सेगमेंट में स्केल करता है।"
सिएरा में पेश होगा नया ATLAS प्लेटफॉर्म
नया ATLAS प्लेटफॉर्म लॉन्च के बाद कंपनी का लक्ष्य बाजार हिस्सेदारी को 53 प्रतिशत से बढ़ाकर 65 प्रतिशत करना है। कंपनी ने नए प्लेटफॉर्म में निवेश का विवरण साझा नहीं किया, लेकिन उसने आने वाले वर्षों में अपने राजस्व का 6-8 प्रतिशत निवेश करने की प्रतिबद्धता जताई है। दशक के अंत तक यह 45,000 करोड़ रुपये होता है। इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल आगामी सिएरा SUV और नई टाटा नेक्सन कॉम्पैक्ट SUV में भी किया जा सकता है।