MG भारत में इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग नेटवर्क का कर रही विस्तार, HPCL से मिलाया हाथ
देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती संख्या को देखते हुए चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर में भी लगातार विस्तार हो रहा है। इसी को देखते हुए MG मोटर्स ने EV चार्जिंग स्टेशंस की संख्या बढ़ाने के लिए हिंदुस्तान पेट्रोलियम (HPCL) से हाथ मिलाया है। दोनों कंपनियां शहरों और राजमार्गों पर 60kW DC फास्ट चार्जर की पेशकश करेंगी। इससे एमजी ZS EV और अन्य इलेक्ट्रिक कारों के ग्राहकों को मदद मिलेगी जो CCS 2 चार्जिंग स्टैंडर्ड के अनुकूल चार्जर का उपयोग करते हैं।
5,000 चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने की योजना
ये EV चार्जिंग स्टेशन को HPCL पेट्रोल पंपों पर स्थित होंगे और इन्हें माय MG ऐप के साथ HPCL के नेटवर्क डिस्कवरी टूल से खोजा जा सकेगा। HPCL के हाइवे रिटेलिंग के मुख्य महाप्रबंधक राजदीप घोष ने कहा कि इस साल के अंत तक लगभग 5,000 EV चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने की योजना है। MG ने कहा कि इस कदम से EV को बढ़ावा मिलेगा। बता दें, वर्तमान में MG के भारत में 12,000 से अधिक चार्जिंग स्टेशन हैं।
EV बिक्री में दूसरे नंबर पर है MG
टाटा मोटर्स के बाद MG भारत में दूसरी सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार निर्माता है और अपनी EVs के लिए चार्जिंग नेटवर्क का विस्तार कर रही है। इसी को देखते हुए कंपनी ने पिछले साल दिसंबर में जोन के साथ हाथ मिलाया था। दोनों के बीच देशभर में 300 से अधिक चार्जर स्थापित करने का समझौता हुआ था। बता दें, MG के भारतीय पोर्टफोलियो में ZS EV और कॉमेट EV शामिल हैं और पिछले महीने उसने 1,203 इलेक्ट्रिक कार बेची हैं।