केरल के इस व्यक्ति को इनाम में मिलेगी सबसे पहली स्कोडा काइलाक, जानिए क्या है मामला
कार निर्माता स्कोडा ने भारतीय बाजार में पेश की जाने वाली अपनी कॉम्पैक्ट SUV के नाम की घोषणा कर दी है। यह गाड़ी अगले साल मार्च में काइलाक नाम से आएगी। अभी तक ना तो इस गाड़ी के लिए बुकिंग खोली गई है और ना ही कीमत घोषित हुई है, फिर भी इसे पहला मालिक मिल गया है। केरल के मोहम्मद जियाद को नई स्कोडा काइलाक इनाम के तौर पर मिलेगी और सबसे पहले उन्हीं को इसकी डिलीवरी मिलेगी।
10 विजेताओं को मिलेगा इस शहर में घूमने का मौका
स्कोडा ने कॉम्पैक्ट SUV के नाम के लिए प्रतियोगिता आयोजित की थी, जिसमें 24,000 से अधिक नाम सामने आए। इनमें से 10 नाम शार्टलिस्ट कर एक अंतिम नाम चुनने के लिए वोटिंग कराई गई। सबसे ज्यादा वोट मोहम्मद जियाद के बताए नाम काइलाक को मिले। इस आधार पर उन्हें प्रतियोगिता का विजेता चुने जाने पर यह कार इनाम में मिलेगी। अन्य 10 विजेताओं को चेक गणराज्य के म्लाडा बोलेस्लाव शहर स्थित कंपनी के मुख्यालय का दौरा करने का मौका मिलेगा।