बारिश में इलेक्ट्रिक कार को चार्ज करने से लग रहा है डर, अपनाएं ये टिप्स
देश में मानसून छाया हुआ है और इस दौरान वाहनों को खास देखभाल की जरूरत होती है। अगर, आप इलेक्ट्रिक कार चलाते हैं तो इसकी चार्जिंक को लेकर सबसे बड़ी समस्या रहती है। इस दौरान EV को चार्ज करना मुश्किल होता है और सुरक्षा को लेकर भी चिंता रहती है क्योंकि, थोड़ी-सी लापरवाही भारी पड़ सकती है। आइए जानते हैं बारिश में इलेक्ट्रिक कार को चार्ज करना कितना सुरक्षित है और इस समय किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है।
अनदेखी से हो सकता है शॉर्ट सर्किट
बारिश के मौसम में करंट का उतार-चढ़ाव की संभावना रहती है, जिससे कार के साथ अन्य उपकरणों को भी भारी नुकसान हो सकता है। इससे चार्जिंग पॉइंट में शॉर्ट-सर्किट हो सकता है और कार के आंतरिक सर्किट पर असर पड़ सकता है। इससे बचने के लिए इलेक्ट्रिक कार को सूखी और ढकी हुई जगह पर चार्ज करना चाहिए। इसके अलावा चार्जर और चार्जिंग पोर्ट सूखा और साफ होना चाहिए और बिजली गिरने जैसे मौसम में चार्ज करने से बचें।
कार को ओवर चार्ज करने से बचें
इलेक्ट्रिक कार को अलग-अलग चार्जिंग स्टेशन पर चार्ज करने से बचना चाहिए। क्योंकि यह आपके EV को चार्ज करने का असुरक्षित तरीका है। इसके लिए आप विशेष रूप से आपकी कार के लिए डिजाइन किया गया डेडिकेटेड चार्जर लगवाएं। इसके साथ ही कार को चलाने के बाद फौरन चार्ज न करें। क्योंकि, कार चलने के बाद बैटरी गर्म हो जाती है, जिससे दिक्कत हो सकती है। इसके अलावा कार को ओवर चार्ज करने से आग लगने का खतरा रहता है।