सितंबर में पिछले साल की तुलना में 46 प्रतिशत गिरी मारुति सुजुकी की बिक्री
मारुति सुजुकी इंडिया ने सितंबर महीने की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। कंपनी ने इस महीने कार बाजार में गिरावट दर्ज की है। मारुति सुजुकी ने सितंबर, 2021 में अपने वाहनों की 86,830 यूनिट्स की बिक्री की, लेकिन इस साल अगस्त महीने की कुल बिक्री की तुलना में मारुति को 34 प्रतिशत का नुकसान उठाना पड़ा है। वहीं, इसके वार्षिक बिक्री दर में 46 प्रतिशत की कमी देखी गई है। आइये, देखते हैं मारुति की पूरी सेल्स रिपोर्ट।
कितनी रही मारुति की कुल बिक्री?
मारुति सुजुकी इंडिया ने सितंबर 2021 में अगस्त की तुलना में अपनी कुल बिक्री में 34 प्रतिशत की गिरावट दर्ज करते हुए 86,830 यूनिट्स की बिक्री की है। इसमें 66,415 यूनिट्स घरेलू बिक्री, 17,565 यूनिट्स का निर्यात और 2,400 यूनिट्स OEMs की बिक्री शामिल है। वहीं, अगस्त 2021 में कंपनी ने कुल 1,30,699 यूनिट्स की बिक्री की थी। माना जा रहा है कि सितंबर में बिक्री में गिरावट इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स की कमी के कारण हुई है।
पिछले साल सितंबर की तुलना में भी गिरी बिक्री
मारुति सुजुकी ने सितंबर 2020 में 1,60,442 यूनिट की बिक्री दर्ज की थी और इस प्रकार इस साल इसमें 46 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है। बिक्री में ऑल्टो और एस-प्रेसो मॉडल की मुख्य भूमिका थी, जिनकी इस साल सितंबर में 14,936 यूनिट्स की बिक्री दर्ज हुई है। यह आंकडा सितंबर, 2020 में 27,246 यूनिट्स की बिक्री का था। इसमें वैगनआर, स्विफ्ट, अर्टिगा, एस-क्रॉस, विटारा ब्रेजा और XL6 की संयुक्त बिक्री 18,459 यूनिट्स की रही।
कैसी रही वाहनों की घरेलू बिक्री?
मारुति सुजुकी के वाहनों की घरेलू बिक्री की बात करें तो सितंबर, 2021 में कंपनी ने घरेलू बिक्री में 66,415 यूनिट्स की बिक्री की है। यह बिक्री सितंबर, 2020 में 1,50,040 यूनिट्स की रही थी। घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री की बात करें तो यह सितंबर 2020 की 1,52,608 यूनिट्स की तुलना में इस साल 68,815 यूनिट्स रही। इस तरह कुल घरेलू बिक्री में मारुति सुजुकी को जबरदस्त 56 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली।
कैसा रहा निर्यात?
मारुति सुजुकी ने पिछले साल सितंबर में 7,834 यूनिट्स का निर्यात किया था, जो इस साल सितंबर में बढ़ कर 17,565 यूनिट्स हो गया है। इससे कंपनी के निर्यात में 124 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। इसी प्रकार अगस्त, 2021 में कंपनी का निर्यात 20,619 यूनिट्स का रहा, जिससे महीने-दर-महीने के निर्यात आंकड़े में मारुति को 15 प्रतिशत का नुकसान हुआ। इस तरह निर्यात के मामले मारुति के लिए सितंबर का महिना मिला-जुला रहा।