जुलाई में कम हुई हीरो की बिक्री, सेल में आई 14 प्रतिशत की गिरावट
टू-व्हीलर निर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने जुलाई 2021 में अपनी बिक्री में गिरावट दर्ज की है। पिछले साल जुलाई में बेची गई कुल 5,20,104 यूनिट्स की तुलना में इस साल कंपनी की बिक्री घटकर 4,54,398 यूनिट्स हो गई हैं। इससे कंपनी को 14.46 प्रतिशत का नुकसान हुआ है। वहीं इस साल जून में कंपनी की बिक्री की तुलना में भी 3.8 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। आइये, कंपनी की जुलाई सेल्स रिपोर्ट पर नजर डालते हैं।
पिछली जुलाई की तुलना में कैसी रही बिक्री?
अगर पिछले साल जुलाई की बात करें तो कोरोना लॉकडाउन की वजह से हीरो ने मोटरसाइकिल की लगभग 4.84 लाख और स्कूटर की 35,844 यूनिट्स बेची थीं। इस साल जुलाई महीने में कम पाबंदियों के बावजूद यह आंकड़ा घटकर 4.24 लाख यूनिट मोटरसाइकिल का हो गया है। वहीं, स्कूटर की बिक्री भी घटकर 30,272 यूनिट्स रह गई है। इस तरह हीरो के दोनों सेगमेंट में जुलाई महीने में गिरावट देखी गई है।
मासिक आधार पर भी हुई गिरावट
सेल्स रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने जुलाई में 4,54,398 यूनिट्स की बिक्री की, जबकि इसी साल जून में यह आंकड़ा 4,69,160 यूनिट्स बिक्री का था। इस तरह महीने दर महीने की सेल में जुलाई में कंपनी को 3.14 प्रतिशत का नुकसान हुआ है।
कैसी रही घरेलू बाजार में बिक्री?
घरेलू बाजार में हीरो के दोपहिया वाहनों की बिक्री पिछले साल की तुलना में करीब 16 प्रतिशत तक घट गई है। हीरो ने जुलाई 2021 में घरेलू बाजार में कुल 4,29,208 यूनिट्स मोटरसाइकिलों और स्कूटरों की बिक्री की, जो पिछले साल इसी दौरान 5,12,541 यूनिट्स थी। वहीं, वित्तीय वर्ष के पहले क्वार्टर में हीरो की घरेलू बिक्री 13,69,915 यूनिट्स की थी। इसमें कंपनी को पिछले साल की तुलना में 30.19 प्रतिशत की बढ़त मिली है।
हीरो ने जून में किया इतनी यूनिट्स का निर्यात
निर्यात के लिए जुलाई महीना पिछले साल की तुलना में कंपनी के लिए अच्छा रहा है। जुलाई 2021 में हीरो ने कुल 25,190 यूनिट्स का निर्यात किया। जबकि, पिछले साल इस दौरान सिर्फ 7,563 यूनिट्स का निर्यात हो पाया था। अगर जून से तुलना करें तो इस साल जून में कंपनी ने 30,646 यूनिट्स बाहर भेजीं, जबकि जुलाई में इसमें 5,456 यूनिट्स की कमी देखी गई। इस तरह मासिक निर्यात दर में कंपनी को 17.80 प्रतिशत का नुकसान हुआ।