पेट्रोल और डीजल के मुकाबले क्यों हैं CNG की गाड़ियां बेहतर? जानें पांच मुख्य कारण
हम सभी यह तो जानते हैं कि CNG से चलने वाली गाड़ियां पेट्रोल और डीजल से चलने वाली गाड़ियों के मुकाबले पर्यावरण के लिए अच्छी होती हैं, पर क्या आपको पता हैं कि CNG आपकी जेब पर पड़ने वाले ईंधन के खर्च को कम करने में भी मदद करती है। इसलिए आज हम पांच ऐसे फैक्टर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो CNG वाली गाड़ियों को बाकी फ्यूल इंजन वाली गाड़ियों से बेहतर बनाते हैं।
पर्यावरण के लिए बेहतर है CNG
यह तो हम सभी जानते हैं कि CNG से चलने वाली गाड़ियों से पर्यावरण को कम नुकसान पहुंचता है। हाल के अध्ययनों में यह देखा गया है कि CNG से चलने वाले वाहनों से कार्बन मोनोऑक्साइड का उत्सर्जन 80 प्रतिशत तक कम हो जाता है। यह अन्य ईंधनों की तुलना में 45 प्रतिशत कम हाइड्रोकार्बन का उत्पादन भी करता है। इस तरह गाड़ियों से निकलने वाली हानिकारक गैसों को कम करने में CNG बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
सस्ती होती CNG की कारें
डीजल की कीमत पेट्रोल की तुलना में सस्ती होती हैं, लेकिन डीजल कारों की कीमत पेट्रोल कारों की तुलना में दो लाख रुपये तक अधिक होती हैं। दूसरी ओर CNG की कारें पेट्रोल कारों की तुलना में 90,000 रुपये तक अधिक होती हैं और इसकी कीमत पेट्रोल से कम है। इस तरह CNG एक बजट फ्रेंडली विकल्प बन जाती है। इसके अलावा पेट्रोल वेरिएंट में CNG की किट भी लगाई जा सकती है।
माइलेज कॉस्ट है सबसे कम
माइलेज के मामले में डीजल कारें सबसे ऊपर हैं, इसके बाद CNG और पेट्रोल कारें आती हैं। चूंकि CNG की कीमत डीजल की तुलना में काफी कम है, इसलिए प्रति किलोमीटर माइलेज कॉस्ट भी CNG की कारों की सबसे कम होती है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि एक लीटर पेट्रोल की कीमत 101 रुपये प्रति लीटर है, वहीं डीजल आपको 89 रुपये प्रति लीटर मिलेगा। इन सबसे सस्ता CNG महज 43.40 रुपये प्रति किलोग्राम है।
लो मेंटेनेंस कॉस्ट
CNG कारों की सर्विस कॉस्ट भी बाकी की तुलना में सबसे कम होती है। CNG वाली गाड़ियों का जीवनकाल बाकी ईंधन वाली गाड़ियों की तुलना में ज्यादा होती हैं क्योंकि ईंधन के कारण मोटर तेल में प्रदूषण कम रहता है। इसके साथ ही कार सर्विसिंग टाइम, ट्यून-अप और इंजन ऑइल को काफी समय के बाद बदलने की जरूरत होती है। मेंटेनेस कॉस्ट के मामले में भी इसमें डीजल के मुकाबले 2,000 से 2,500 रुपये कम खर्च पड़ता है।
ज्यादा सुरक्षित है CNG फ्यूल
CNG और बाकी इंधनों में सबसे मुख्य अंतर है कि यह गैस के रूप में हैं, जिससे लीक होने की स्थिति में भी यह हवा के साथ बहुत जल्दी उड़ जाती है। वहीं पेट्रोल या डीजल लीक होने पर गाड़ी के आस-पास ही रहता है, जिससे आग लगने की संभावना काफी बढ़ जाती है। दूसरी ओर CNG का इग्निशन पॉइंट (आग लगने की स्थिति) 540 डिग्री सेल्सियस है, जो पेट्रोल या डीजल के इग्निशन पॉइंट से लगभग दोगुना है।