मई में कैसी रही मारुति सुजुकी की कारों की बिक्री?
क्या है खबर?
मारुति सुजुकी ने मई 2021 की अपनी सेल्स रिपोर्ट में बताया कि मई महीने में कुल 46,555 यूनिट्स की बिक्री हुई है। जिसमें घरेलू बाजार में 33,771 यूनिट्स और कुल 11,262 यूनिट्स निर्यात की गई हैं।
हालांकि, अप्रैल 2021 में बेची गई कुल 1,59,691 वाहनों की तुलना में कंपनी ने मई में बिक्री में 71 प्रतिशत की गिरावट देखी।
वहीं पिछले साल मई में बेची गई 18,539 कारों की तुलना में कंपनी को 60 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
जानकारी
घरेलू बाजार पर रहा मिला-जुला असर
मारुति सुजुकी ने मई में घरेलू बाजार में 33,771 यूनिट्स की बिक्री की, जिसमें अप्रैल 2021 में भारत में बेची गई 1,37,151 यूनिट्स की तुलना में 75 प्रतिशत की गिरावट है।
इसमें एंट्री-लेवल कारें, कॉम्पैक्ट हैचबैक और सबकॉम्पैक्ट सेडान की 25,103 यूनिट्स और सियाज़ कॉम्पैक्ट सेडान की 349 यूनिट्स शामिल हैं।
हालांकि, मई 2020 में बेची गई 13,865 कारों की तुलना में कंपनी ने घरेलू बिक्री में 59 प्रतिशत की वृद्धि भी देखी गई है।
कोरोना इफेक्ट
कोरोना काल में मारुति सुजुकी ने की थी ऑक्सीजन सप्लाई में मदद
पूरे भारतीय ऑटो उद्योग को पिछले साल की तरह ही बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा है क्योंकि महामारी की दूसरी लहर ने देश को कड़ी टक्कर दी है।
औद्योगिक उपयोग से चिकित्सा उद्देश्यों के लिए ऑक्सीजन को डायवर्ट करने के लिए मारुति सुजुकी ने 1 मई से 16 मई के बीच उत्पादन बंद कर दिया था।
इसी वजह से मई महीने में मारुति के उत्पादन में काफी अंतर भी देखा गया।
सेल्स डाटा
मई में मारुति के इन वाहनों की रही बिक्री
मई महीने में मारुति सुजुकी के अलग-अलग सेगमेंट्स में बिक्री देखी गई।
यूटिलिटी वाहनों की बिक्री 6,355 यूनिट्स रही, जिसमें विटारा ब्रेज़ा, एर्टिगा, एक्सएल 6, जिप्सी और एस-क्रॉस जैसी SUV शामिल हैं। वहीं, ईको वैन और कंपनी के हल्के कमर्शल वाहन सुपर कैरी की बिक्री 1,096 और 868 यूनिट रही।
कंपनी ने टोयोटा को बलेनो और विटारा ब्रेज़ा की 1,522 यूनिट्स भी बेचीं हैं।
इस तरह कंपनी ने अपने लगभग हर मॉडल की बिक्री की है।
सहूलियतें
ग्रहकों के लिए मारुति बढ़ा चुकी है वारंटी और सर्विस टाइम
मारुति सुजुकी ने लॉकडाउन में अपने ग्राहकों के लिए पहले ही फ्री सर्विस, वारंटी और एक्सटेंडेड वारंटी को बढ़ाने का ऐलान कर दिया है।
कंपनी ने अपनी इन तीनों सर्विस को 31 जुलाई तक बढ़ा दिया है।
इस ऑफर का लाभ उन ग्राहकों को मिलेगा, जिनकी कार की वारंटी अप्रैल से मई 2021 के बीच खत्म हो गई थी।
इसके साथ ही अपनी कारों की बिक्री के लिए मारुति सुजुकी ने नई EMI स्कीम भी शुरू की है।