जुलाई में बढ़ी हुंडई के वाहनों की बिक्री, देखें कंपनी की सेल्स रिपोर्ट
हुंडई मोटर्स इंडिया ने आधिकारिक तौर पर अपनी जुलाई 2021 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। इस साल जुलाई में कंपनी के वाहनों की कुल बिक्री 60,249 यूनिट्स की है, जबकि पिछले साल इस दौरान यह आंकड़ा 41,300 यूनिट्स की बिक्री का था। इस तरह पिछले साल की तुलना में इस साल जुलाई में हुंडई की सेल्स में 45.9 प्रतिशत का उछाल देखा गया है। आइये, देखते हैं कि बाकी सेगमेंट्स में कंपनी के सेल कैसी रही।
कैसी रही हुंडई वाहनों की घरेलू बिक्री?
हुंडई मोटर्स ने जुलाई में घरेलू बाजार पर मजबूत पकड़ बनाई है। इस साल जुलाई में कंपनी ने कुल 48,042 यूनिट्स वाहनों की घरेलू बिक्री की है, जिससे पिछले साल की तुलना में 9,842 यूनिट्स की बढ़त के साथ कंपनी की बिक्री 25.8 प्रतिशत तक बढी है। वहीं, महीने-दर-महीने की बात करें तो जुलाई महीने में कंपनी ने वाहनों की घरेलू सेल में 18.63 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की है, जो जून 2021 में 40,496 यूनिट्स थी।
निर्यात भी रहा अच्छा
जुलाई 2021 में हुंडई के वाहनों की निर्यात संख्या भी बढ़ी है, जिससे कंपनी का निर्यात पिछले साल की तुलना में 293.8 प्रतिशत बढ़ा है। जुलाई 2020 में कंपनी ने 3,100 यूनिट्स वाहनों का निर्यात किया था, जो इस साल बढ़कर 12,207 यूनिट्स हो गई है। वहीं, महीने-दर-महीने निर्यात की बात करें तो जुलाई में कंपनी को कुल निर्यात में लगभग 13 प्रतिशत का नुकसान हुआ। इस साल जून में 13,978 यूनिट्स पैसेंजर वाहन निर्यात किए गए थे।
हुंडई अल्काजार की 5,600 यूनिट्स बिकी
हुंडई अल्काजार को भी काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। लॉन्चिंग डेट 18 जून से लेकर अब तक हुंडई अल्काजार को 11,000 यूनिट्स से अधिक बुकिंग मिल चुकी है। वहीं, लॉन्च के बाद से अब तक इसकी 5,600 यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है। अभी तक हुई कुल बुकिंग में 63 प्रतिशत बुकिंग 1.5 लीटर डीजल इंजन की है। इसलिए हुंडई नए खरीदारों को आकर्षित करने के लिए इसे अपग्रेड करने का विचार भी रही है।
हुंडई क्रेटा बनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार
हुंडई की SUV कार क्रेटा इस साल जून के महीने में देश की सर्वाधिक बिकने वाली SUV है। जून के महीने में इस कार की 9,941 यूनिट्स की बिक्री हुई। जून महीने में इसकी मासिक बिक्री दर 32 प्रतिशत बढ़ी है। मई के महीने में इस कार की 7,527 यूनिट्स बिकी थीं। वहीं, सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की श्रेणी में किआ सेल्टॉस 8,549 यूनिट्स के साथ दूसरे, जबकि महिंद्रा स्कॉर्पियो 4,160 यूनिट्स के साथ तीसरे पायदान पर है।