2025 तक आ रही मारुति सुजुकी की पहली फुली इलेक्ट्रिक कार
निकेई एशिया की एक रिपोर्ट के अनुसार ऑटो कंपनी सुजुकी 2025 तक अपना पहला ऑल-इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करेगी। इस कार को पहले भारत में लॉन्च किया जाएगा, इसके बाद जापान और यूरोप में लॉन्च किया जाएगा। इस प्रकार इस कार की ग्लोबल लॉन्चिंग के लिए भारतीय मार्केट को चुना गया है। प्राप्त जानकारियों से पता चलता है कि यह भारत में टेस्ट की जा रही इलेक्ट्रिक कार वैगनआर का एक वर्जन हो सकता है।
वैगनआर की तरह होगा लुक
जानकारी के मुताबिक यह कार काफी हद तक मारुति सुजुकी की इलेक्ट्रिक कार वैगनआर की तरह होगी। वैगनआर EV टेस्टिंग के दौरान कई बार स्पॉट की गई है। इसमें रेडिएटर ग्रिल को एक स्लिम ब्लैंकिंग ट्रिम पीस के साथ जोड़ा गया है जो आगे की हेडलाइट्स के साथ जुड़ी हुई है। इसके अलावा इसमें नई हेडलाइट्स और पीछे के बंपर को पूरी तरह से नया रूप दिया गया है। सुजुकी की इलेक्ट्रिक कार में भी ये फीचर्स हो सकते हैं।
भारत में बैटरी प्लांट भी लगा रही सुजुकी
चूंकि सुजुकी भारत में इसकी ग्लोबल लॉन्चिंग करेगी, इसलिए यह तोशिबा और डेंसो के साथ साझेदारी कर गुजरात में एक बैटरी प्लांट भी स्थापित कर रही है। बैटरी एक इलेक्ट्रिक वाहन का सबसे महंगा पार्ट होता है और अगर इसे आयात किया गया तो इसके लिए भारी टैक्स चुकाने पड़ेंगे। निकेई की रिपोर्ट के अनुसार, इस प्लांट को सितंबर 2021 तक चालू किया जाएगा, जिससे कार की कीमत को कम करने में मदद मिलेगी।
इस कीमत का हुआ है खुलासा
निकेई की रिपोर्ट में यह भी खुलासा किया गया है कि यह इलेक्ट्रिक कार लगभग 1.5 मिलियन जापानी येन के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। भारतीय मुद्रा में यह राशि 10 लाख रुपये से थोड़ी अधिक होती है। भारत में मारुति सुजुकी वैगनआर की संभावित कीमत 9.5 लाख रुपये से 10 लाख रुपये के बीच होने की उम्मीद है। सही कीमत की जानकारी के लिए हमें इसके लॉन्च होने तक का इंतजार करना होगा।
विटारा ब्रेजा भी होगी अगले साल तक लॉन्च
मारुति सुजुकी अपनी बेहद लोकप्रिय कार विटारा ब्रेजा कॉम्पैक्ट SUV के न्यू जनरेशन मॉडल को पेश करने की तैयारी में भी है। खबरों के मुताबिक नई विटारा ब्रेजा को फरवरी में 2022 ऑटो एक्सपो में लॉन्च करने की योजना है। 2022 मारुति विटारा ब्रेजा को नया BS6 मानकों वाला 1.5 लीटर का डीजल इंजन दिया जाएगा। इसके साथ ही ब्रेजा हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी, जिससे इसे नया आर्किटेक्चर और ज्यादा मजबूती मिलेगी।