
जुलाई में इस दिन लॉन्च हो रहा रेडमी नोट 10T 5G, कीमत का हुआ खुलासा
क्या है खबर?
रेडमी अपने नए स्मार्टफोन नोट 10T 5G को 20 जुलाई को भारत में लॉन्च करने वाली है।
कंपनी ने ट्वीटर पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी। अनुमान है कि यह रेडमी नोट 10 5G के रीब्रांडेड वर्जन के रूप में आएगा, जिसे मई में लॉन्च किया गया था।
लेटेस्ट अपडेट में शाओमी ने हैंडसेट की कीमत और वेरिएंट का खुलासा किया है।
आइये जानते हैं इस स्मार्टफोन की कीमत और स्पेसिफिकेशंस के बारे में।
डिजाइन एंड डिस्प्ले
फुल HD+ डिस्प्ले में आएगा नोट 10T 5G
रेडमी नोट 10T 5G, 6.5-इंच फुल HD+ स्क्रीन के साथ आएगा, जिसकी रिफ्रेश रेट 90 Hz है।
10T 5G में मेटालिक बॉडी दी गई है और इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी लगा हुआ है। इसमें गोरिल्ला ग्लास 5 डिस्प्ले प्रोटेक्शन भी दिया गया है।
इस स्मार्टफोन के बारे में और जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन इसके 20:9 एस्पेक्ट रेशियो के साथ आने की उम्मीद है।
साथ ही यह ब्लू, ग्रीन, ग्रे और सिल्वर कलर में उपलब्ध होगा।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें रेडमी नोट 10T 5G की झलक
Anything you expect, we'll raise it 2️⃣wice go all in! ♠️
— Redmi India - #RedmiNote10 Series (@RedmiIndia) July 14, 2021
Prepare for the dawn of a #FastAndFuturistic world. ☄️#RedmiNote10T5G with Dual #5G is coming!
Experience blazing speed with dual 5🄶 stand-by support.
Note the Date: 20.07.2021
Decode to win: https://t.co/URaeJH2NoM pic.twitter.com/whIn25po0Z
कैमरा
कैमरा प्रेमियों के लिए है ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप
रेडमी के नए स्मार्टफोन में 48MP प्राइमरी प्राइमरी सेंसर, 2MP मैक्रो स्नैपर और 2MP डेप्थ सेंसर के साथ मीडियाटेक 700 SoC डाइमेंशिटी द्वारा संचालित होता है।
नोट 10T में 8MP प्राइमरी सेंसर के साथ सिंगल फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।
वीडियो रिकॉर्डिंग की बात करें तो इस स्मार्टफोन का रियर कैमरा 30fps पर फुल HD वीडियो रिकॉर्ड करता है, जबकि इसका सिंगल फ्रंट कैमरा 30fps पर फुल HD वीडियो रिकॉर्ड करता है।
इंटरनल फीचर्स
एंड्रॉयड 11 पर आधारित होगा 10T 5G
10T 5G एंड्रॉयड 11-आधारित MIUI 12 पर आधारित है, जिसे 6GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा। इसे 1TB तक बढ़ाया भी जा सकता है।
इसमें 5,000mAh की बैटरी पैक होगा, जो 18 वाट के फार्स्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
अनुमान है कि नोट 10T इंडिया वेरिएंट रूस में लॉन्च हुए मॉडल के समान स्पेक्स के साथ आ सकता है और लॉन्च के बाद यह रेडमी नोट 10 और नोट 10 प्रो मैक्स के ग्रुप में आएगा।
कनेक्टिविटी
5G सपोर्ट के साथ मिलेगा ड्यूल-बैंड कनेक्टिविटी
बेहतर कनेक्टिविटी के लिए शाओमी के बजट-रेंज रेडमी नोट 10T 5G स्मार्टफोन में ब्लूटूथ 5.1 और Wi-Fi दिया गया है।
स्मार्टफोन को USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट, 5G सपोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक से भी लैस किया गया है।
रेडमी नोट 10T 5G स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट, एक्सेलेरोमीटर, गायरो, प्रॉक्सिमिटी, कंपास और बैरोमीटर सेंसर भी दिए गए हैं।
इसके साथ ही यह स्मार्टफोन GPS के साथ ड्यूल-बैंड A-GPS और QZSS से लैस होगा।
जानकारी
इस कीमत पर आएगा 10T 5G भारत में
टिप-ऑफ के अनुसार, भारत में रेडमी नोट 10T 5G बेस वेरिएंट 4GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ होगा, जिसकी कीमत 14,999 रुपये होगी। हालांकि, आधिकारिक कीमत की घोषणा 20 जुलाई को लॉन्च इवेंट में की जाएगी, जो अमेजन के माध्यम से उपलब्ध होगा।