मोटो G60S के स्पेसिफिकेशन्स लीक, इन खास फीचर्स को किया गया है शामिल
क्या है खबर?
मोटोरोला का नया स्मार्टफोन मोटो G60S जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है।
हाल ही में G60S स्मार्टफोन की अनुमानित कीमत के साथ कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन लीक हुए हैं।
कहा जा रहा है कि फोन केवल चुनिंदा बाजारों में उपलब्ध कराया जाएगा। इससे पहले मोटोरोला ने इस साल वैनिला मोटो G60 को लॉन्च किया था और आगामी मोटो G60S इसके समान हो सकता है।
तो आइये, जानते हैं इसे स्पेसिफिकेशन के बारे में।
डिजाइन एंड डिस्प्ले
नए ब्लू कलर ऑप्शन के साथ आएगा बाजार में
लीक हुए फीचर्स में मोटो G60S का डिजाइन और लुक काफी हद तक इसके बेस मॉडल G60 के समान दिखते हैं।
मोटो G60S में मेटालिक बॉडी दी जाएगी और यह ब्लू कलर ऑप्शन में लॉन्च होने की उम्मीद है। वहीं, इसमें रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी लगा हुआ हो सकता है।
स्मार्टफोन में 6.8-इंच फुल HD+IPS LCD डिस्प्ले मिलेगा और यह 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR10 को सपोर्ट करता है।
कैमरा
G60 की तरह हो सकता है कैमरा सेटअप
इस स्मार्टफोन में 108MP प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रावाइड सेंसर और 2MP डेप्थ सेंसर के साथ LED फ्लैश दिया जा सकता है।
नए स्मार्टफोन में 32MP सेंसर के साथ सिंगल फ्रंट कैमरा और फ्रंट LED फ्लैश लाइट भी होने की उम्मीद है।
वीडियो रिकॉर्डिंग की बात करें तो मोटोरोला G60 का रियर कैमरा 30/120fps पर 4K वीडियो रिकॉर्ड करता है, जबकि इसका रियर-माउंटेड कैमरा 30fps पर 4K वीडियो रिकॉर्ड करेगा।
इसलिए G60S में भी एक समान समान फीचर्स मिल सकता है।
इंटरनल फीचर्स
6GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ होगा G60s
यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर चलता है। इसमें 6GB RAM और 128GB स्टोरेज दी गई है और हाइब्रिड माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकेगा।
इंटरनल फीचर्स के रूप में मोटोरोला के नए स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 732G ओक्टा-कोर प्रोसेसर दिया जाएगा।
इसके अलावा इसे G60 मॉडल की तरह ही टर्बो पावर 20 की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च किया जा सकता है। G60S में 6,000mAh का बैटरी पैक होगा।
कनेक्टिविटी
कनेक्टिविटी के लिए मिलेंगे ये फीचर्स
मोटोरोला के मोटो G60S स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट, एक्सेलेरोमीटर, गायरो, और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिए जा सकते है।
कनेक्टिविटी को ध्यान में रखकर मोटोरोला के नए स्मार्टफोन में ड्यूल-SIM, ब्लूटूथ 5.0 और टाइप-C पोर्ट को जोड़ा जाएगा।
इसके अलावा मोटोरोला के मोटो G60S स्मार्टफोन में एक USB टाइप-C 2.0 पोर्ट, एक ऑडियो जैक और GPS के साथ A-GPS, ग्लोबल नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम के लिए दो प्रमुख नेविगेशन ग्लोनास और गैलिलिओ भी दिया जाएगा।
जानकारी
G60S स्मार्टफोन की ये हो सकती है कीमत
माइ स्मार्ट प्राइस के सहयोग से एक टिप्सटर ने लीक किया है कि आगामी मोटोरोला स्मार्टफोन की कीमत 300 यूरो से 320 यूरो के बीच होगी, जो भारतीय पैसों में 26,500 रुपये से 28,300 रुपये के आसपास हो सकती है।