मारुति सुजुकी 1 अप्रैल से फिर बढ़ाएगी कारों के दाम, जानें क्या है इसका कारण
क्या है खबर?
देश में बढ़ती महंगाई का असर ऑटो सेक्टर पर भी देखने को मिल रहा है। देश की दिग्गज ऑटो कंपनी मारुति सुजुकी एक बार फिर अपनी कारों के दाम बढ़ाने वाली है।
यह साल में दूसरी बार होगा, जब कंपनी अपनी गाड़ियों के दाम बढ़ाएगी।
जनवरी, 2021 में कंपनी ने अपनी कारों के दाम में इजाफा किया था और अब कंपनी ने एक बार फिर कारों के दामों में इजाफा करने का फैसला किया है।
दाम
कब से लागू होंगे बढ़े हुए दाम?
मारुति सुजुकी ने फैसला लिया है कि वह 1 अप्रैल से अपनी कारों के दाम बढ़ा देगी।
कारों की लागत में वृद्धि के चलते कंपनी ने यह फैसला लिया है। कंपनी की ओर से साझा की गई जानकारी के अनुसार मॉडल्स और वेरिएंट्स के मुताबिक कीमतों में अलग-अलग बढ़ोतरी होगी।
हालांकि, अभी कंपनी ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है कि किस गाड़ी की कीमतों में कितना इजाफा किया जाएगा।
कारण
क्यों बढ़ाए जा रहे कारों के दाम?
वैसे तो कारों के दामों में बढ़ोतरी होने के कई कारण हैं, लेकिन इसका मुख्य कारण गाड़ियों की लागत बढ़ना है।
बता दें कि देश में स्टील की कीमत बढ़ने से कारों की लागत में इजाफा हुआ है।
इसके अलावा आयात शुल्क बढ़ने, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा होने से कंपनियों की परिवहन लागत बढ़ने के साथ-साथ आने वाले CAFE नॉर्म्स आदि कारणों से गाड़ियों की लागत बढ़ रही है, जिससे कीमतें बढ़ेंगी।
जनवरी
जनवरी में हुआ था कितना इजाफा?
मारुति सुजुकी ने इससे पहले साल की शुरुआत यानी जनवरी, 2021 में भी अपनी कारों के दाम बढ़ाए थे।
तब भी कंपनी ने बढ़ती लागत का हवाला देते हुए गाड़ियों के दामों में 34,000 रुपये तक का इजाफा किया था।
हालांकि, मारुति सुजुकी के अलावा अन्य ऑटो कंपनियों ने भी अपनी कारों के दाम बढ़ाए थे।
अब एक बार फिर कंपनी के इस फैसले के बाद अन्य ऑटो कंपनियां भी यह कदम उठा सकती हैं।
बिक्री
जनवरी और फरवरी में खूब बिकी मारुति सुजुकी की कारें
इस साल की शुरुआत ऑटो सेक्टर के लिए अच्छा रही है। जनवरी और फरवरी में मारुति सुजुकी ने खूब कारें बेची हैं।
जनवरी, 2021 में कंपनी ने कुल 1,39,002 कारों की बिक्री की है। यह बिक्री पिछले साल इसी महीने में हुई बिक्री से 0.6 प्रतिशत अधिक है।
वहीं, फरवरी, 2021 में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में पहला नाम मारुति सुजुकी की स्विफ्ट का था।
इतना ही नहीं, टॉप 10 में कुल सात कारें मारुति सुजुकी की ही थी।
छूट
अभी कार खरीदकर पाएं छूट
अगर आप कंपनी की कार खरीदने के इच्छुक हैं तो अप्रैल का इंतजार न करें क्योंकि अप्रैल में दाम बढ़ जाएंगे।
साथ ही अभी कंपनी अपनी गाड़ियों पर बेहतरीन डिस्काउंट भी दे रही है। कंपनी अपनी लोकप्रिय कारों ऑल्टो 800, S-प्रेसो और वैगन आर आदि पर कई ऑफर्स दे रही है।
इनमें डिस्काउंट के साथ-साथ एक्सचेंज ऑफर और कॉर्पोरेट बोनस आदि कई ऑफर्स शामिल हैं।
हालांकि, ये ऑफर्स मार्च अंत तक के लिए मान्य हैं।