लग्जरी इलेक्ट्रिक कार खरीदने से पहले जगुआर I-पेस और मर्सिडीज बेंज EQC के बीच करें तुलना
जगुआर ने हाल ही में अपनी इलेक्ट्रिक SUV I-पेस को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। इसे तीन वेरिएंट्स S, SE और HSE में देश में उतारा गया है। इसकी टॉप स्पीड और रेंज भी बेहतरीन है। इसमें दमदार बैटरी पैक दिया गया है। इसकी तुलना भारतीय बाजार में पहले से ही उपलब्ध मर्सिडीज बेंज EQC से हो रही है। लग्जरी इलेक्ट्रिक कार खरीदने के इच्छुक भारतीय ग्राहक इनके सभी फीचर्स जान आसानी से इनके बीच तुलना कर सकते हैं।
क्या है डाइमेंशन्स?
बता दें कि जगुआर की इलेक्ट्रिक कार I-पेस की लम्बाई 4,682mm, चौड़ाई 2,139mm और ऊंचाई 1,566mm है। इस कार का व्हीलबेस 2,990mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 174mm के साथ-साथ इसका वजन 2,133 किलोग्राम है। वहीं, अगर हम मर्सिडीज बेंज EQC की बात करें तो इसकी लम्बाई उससे थोड़ी ज्यादा 4,762mm, चौड़ाई कम 2,096mm और ऊंचाई 1,624mm, व्हीलबेस कम 2,873mm है। इसके साथ ही इसका वजन जगुआर I-पेस से अधिक 2,425 किलोग्राम है।
क्या है रेंज?
रेंज और रफ्तार के मामले में दोनों लग्जरी इलेक्ट्रिक कारें बेहतरीन हैं। जगुआर I-पेस 4.8 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। साथ ही इसे एक बार फुल चार्ज करने के बाद यह 470 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। मर्सिडीज बेंज EQC एक बार फुल चार्ज होने पर इससे कम 439 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है। यह 5.1 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।
किसका बैटरी पैक है अधिक दमदार?
जगुआर की I-पेस में 90kWh की मोटर दी गई है। यह 394.26bhp की पावर के साथ-साथ 696nm का अधिकतम टॉर्क देने में सक्षम है। इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में 8.5 घंटे का समय लगता है। वहीं, मर्सिडीज बेंज EQC में फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 80kWh की बैटरी लगी है, जो 402.30bhp की पावर के साथ 760Nm का टॉर्क देने में सक्षम है। ये दोनों इलेक्ट्रिक कारें ऑल ड्राइव सिस्टम (AWD) से लैस हैं।
किसकी टॉप स्पीड है अधिक?
टॉप स्पीड की बात करें तो जगुआर I-पेस की टॉप स्पीड 200 किलोमीटर प्रति घंटा है। मर्सिडीज बेंज EQC की टॉप स्पीड इससे कम 180 किलोमीटर प्रति घंटा है। I-पेस में LED हेडलाइट्स, डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) और LED टेल लाइट्स जैसे लाइटिंग फीचर्स उपलब्ध हैं। वहीं, EQC में लाइटिंग के लिए एम्बिएंट लाइट, फुटवेल लैंप, रीडिंग लैंप, बूट लैंप और ग्लोव बॉक्स लैंप लगे हुए हैं। इन दोनों में पांच लोगों के बैठने की जगह दी गई है।
दोनों में दिए गए कई सेफ्टी फीचर्स
इन दोनों इलेक्ट्रिक कारों में यात्रियों की सुरक्षा के लिए कई सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। इनमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), ब्रेक असिस्ट और सेंट्रल लॉकिंग की सुविधा दी गई है। जगुआर I-पेस में कुल छह एयरबैग्स और EQC में नौ एयरबैग्स के साथ-साथ चाइल्ड सेफ्टी लॉक भी दिया गया है। इसके साथ ही दोनों कारों में 360 व्यू कैमरा के साथ-साथ हिल असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
क्या है कीमतें?
जगुआर I-पेस के बेस वेरिएंट की कीमत 1.06 करोड़ रुपये और टॉप वेरिएंट की कीमत 1.12 करोड़ रुपये है। वहीं, मर्सिडीज बेंज EQC की कीमत 1.04 करोड़ रुपये है। इसका एक ही वेरिएंट भारतीय बाजार में उपलब्ध है।