अगले साल की शुरुआत में आ सकती है मारुति की न्यू जनरेशन विटारा ब्रेजा
कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपनी बेहद लोकप्रिय कार विटारा ब्रेजा कॉम्पैक्ट SUV के न्यू जनरेशन मॉडल को पेश करने की तैयारी में है। खबरों के मुताबिक नई विटारा ब्रेजा को फरवरी में 2022 ऑटो एक्सपो में लॉन्च करने की योजना है। जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में मारुति सुजुकी की नई सेलेरियो को भी सितंबर 2021 में लॉन्च करने की खबर आई थी। अब माना जा रहा है कि यह पहले भी लॉन्च हो सकती है।
1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ होगी पेश नई विटारा
BS6 उत्सर्जन मानदंड लागू होने पर मारुति सुजुकी को अपने पुराने इंजन बंद करने पड़े थे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 2022 मारुति विटारा ब्रेजा को नया BS6 मानकों वाला 1.5 लीटर का डीजल इंजन दिया जाएगा। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मारुति सुजुकी के BS6 1.5 लीटर डीजल मोटर को सबसे पहले नई XL6 MPV में जनवरी 2022 में पेश किया जाएगा, उसके बाद नई विटारा ब्रेजा, सियाज और अर्टिगा में एक्सपो 2022 में पेश किया जाएगा।
पहले से ज्यादा मजबूत होगी ब्रेजा
उम्मीद है कि 2022 मारुति विटारा ब्रेजा हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। नया आर्किटेक्चर इस कॉम्पैक्ट SUV को ज्यादा मजबूत और सुरक्षित बनाएगा। इसमें फीचर्स के रूप में वायरलेस चार्जर, फैक्ट्री-फिटेड सनरूफ, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिल सकता है। वहीं, कनेक्टिविटी के लिए इसमें ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो सिस्टम भी शामिल किए जा सकते है। इसके अतिरिक्त फीचर्स लिस्ट में एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, छह एयरबैग और चाइल्ड सेफ्टी फीचर्स के शामिल होने की संभावना है।
नया पेट्रोल वर्जन भी हो सकता है लॉन्च
कंपनी ब्रेजा के नए डीजल इंजन के अलावा ज्यादा क्षमता वाले पेट्रोल इंजन को भी लॉन्च कर सकती है। इसमें 1.5 लीटर के 4-सिलेंडर K15B एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन होने की संभावना है। इसके अलावा इसके सिस्टम में एक बड़ी बैटरी तथा पहले से शक्तिशाली इलेक्ट्रिक मोटर को शामिल किया जा सकता है। इससे नए मॉडल्स को आगामी CAFÉ मानकों के अनुरूप बनने में भी मदद मिलेगी। वहीं, ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स शामिल होंगे।
इन गाड़ियों पर भी हो रहा है काम
फिलहाल, मारुति अपने बहुत से मॉडलों पर काम कर रही है। इसमें सबसे पहला नाम 2021 सेलेरियो का आता है, जिसे इस साल के सितंबर तक लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा कंपनी के पास एक नई कॉम्पैक्ट SUV है जो बलेनो पर आधारित है और बलेनो के साथ बहुत सारे फीचर्स साझा करेगी। एक नई मिड-साइज फ्लैगशिप SUV भी है जिसे टोयोटा के साथ विकसित किया जा रहा है और इसे टोयोटा द्वारा रीबैज करके बेचा जाएगा।