Page Loader
अपनी SUV कार डस्टर का उत्पादन बंद करेगी रेनॉल्ट, जानिए कारण
रेनॉल्ट डस्टर

अपनी SUV कार डस्टर का उत्पादन बंद करेगी रेनॉल्ट, जानिए कारण

लेखन अभिषेक
Jul 21, 2021
02:18 pm

क्या है खबर?

इकोनामिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार वाहन निर्माता कंपनी रेनॉल्ट अपनी SUV कार डस्टर के उत्पादन को बंद करने की योजना बना रही है। कंपनी ने यह फैसला अपनी विनिर्माण लागत को कम करने और लाभ बढ़ाने के उद्देश्य से लिया है। इस SUV कार के अंतिम बैच का निर्माण अक्टूबर महीने में किया जाएगा। रेनॉल्ट ने इस कार को आकर्षक लुक प्रदान करने के साथ कई सुविधाओं से लैस किया है। आइये जानते हैं इसके फीचर्स के बारे में।

एक्सटीरियर

क्रूम ग्रिल के द्वारा डिजाइन किया गया आकर्षक लुक

रेनॉल्ट ने अपनी इस कार को मस्कुलर हुड, क्रूम ग्रिल, चौड़े एयर डैम, सिल्वर स्किड प्लेट और DRLs के साथ प्रोजेक्टर हेडलाइट के जरिए आकर्षक लुक प्रदान किया है। इसके अलावा बॉडी के चारों तरफ रूफ रेल,B-पिलर्स, इंडिकेटर माउंटेड ORVMs और डिजाइनर एलॉय व्हील की सुविधा दी गई है। कार के पिछले हिस्से में LED टेललाइट्स और विंडो वाइपर मौजूद हैं। रेनॉल्ट डस्टर का व्हील बेस 2,673 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लीयरेंस 205 मिलीमीटर का है।

जानकारी

दो इंजन विकल्पों के साथ मौजूद है यह कार

इसमें BS6, 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है, जो 154bhp पर 254Nm का टार्क देता है। साथ ही 1.5 लीटर पेट्रोल मिल इंजन का विकल्प है, जिसकी क्षमता 104bhp/142Nm है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स है।

इंटीरियर

5-सीटर आरामदायक इंटीरियर

रेनॉल्ट डस्टर में 5-सीटर केबिन की सुविधा दी गई है, जिसमें फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, पार्किंग सेंसर और क्रूज कंट्रोल पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मौजूद हैं। इसके अलावा इस कार में 7.0 इंच का टचस्क्रीम इनफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो कि एंड्राइड ऑटो और एपल कार प्ले फीचर्स को सपोर्ट करता है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसमें मल्टीपल एयरबैग्स, ABS, EBD, क्रैश सेंसर, इंजन इमोबिलाइजर और रियर व्यू कैमरा उपलब्ध है।

जानकारी

इस कीमत में उपलब्ध है यह कार

रेनॉल्ट डस्टर के RXS मॉडल की एक्सशोरूम कीमत 9.86 लाख रुपये है, जबकि इसके RXZ टर्बो CVT ट्रिम मॉडल की एक्सशोरूम कीमत 14.25 लाख है। कंपनी 2022 में नेक्स्ट जनरेशन डस्टर को लॉन्च करने की तैयारी में है।