
मारुति की ICE के साथ इलेक्ट्रिक कार बनाने की योजना, जानिए क्या होगा फायदा
क्या है खबर?
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी ने अपनी गाड़ियों के उत्पादन को बढ़ाने के लिए नई योजना बनाई है। इसके तहत वह अपने प्लांट में आंतरिक दहन इंजन (ICE) और इलेक्ट्रिक दोनों तरह के मॉडल बनाएगी।
इससे कंपनी फैक्ट्री में गाड़ियों का फटाफट उत्पादन करने में सक्षम होगी और वेटिंग पीरियड कम होने के साथ इलेक्ट्रिक कारों की लागत भी कम होगी।
इस रणनीति से ग्राहकों को गाड़ियों की डिलीवरी के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
E-विटारा
कब आएगी E-विटारा?
मारुति सुजुकी सितंबर में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार E-विटारा लॉन्च करने की योजना बना रही है। इस इलेक्ट्रिक SUV के लिए पहले वर्ष में अधिकांश उत्पादन विदेशी बाजारों के लिए होगा।
कंपनी का कहना है कि बैटरी के वजन और उसे संभालने के लिए भारी बॉडी के कारण इलेक्ट्रिक वाहन ICE मॉडल्स की तुलना में भारी वाहन हैं।
इस कारण उत्पादन लाइन में कुछ अंतर होता है। इसी को देखते हुए मारुति इसे दोनों के लिए लचीला बना रही है।
योजना
कंपनी की उत्पादन बढ़ाने को लेकर है यह योजना
मारुति सुजुकी का 2030-31 तक अपनी उत्पादन क्षमता को 20 और बढ़ाने की योजना है, जिसके तहत बाजार में उसके करीब 28 मॉडल होंगे।
कंपनी की वर्तमान में हरियाणा और गुजरात के प्लांट के साथ सालाना करीब 26 लाख कारों का उत्पादन करने की क्षमता है।
उसने खरखौदा के नए प्लांट में उत्पादन भी शुरू कर दिया है, जिसकी सालाना क्षमता 2.5 लाख है। इसके अलावा, सुजुकी मोटर गुजरात ने भी 7.5 लाख की क्षमता वाला प्लांट शुरू किया है।