टाटा पंच के लिए बढ़ गया वेटिंग पीरियड, जानिए कितने दिन बाद मिलेगी डिलीवरी
क्या है खबर?
आप भी इस महीने टाटा मोटर्स की पंच माइक्राे SUV खरीदने का विचार बना रहे हैं, तो बता दें कि अप्रैल में इस गाड़ी पर वेटिंग पीरियड बढ़ गया है।
पिछले महीने के 4-6 सप्ताह की प्रतीक्षा अवधि अब बढ़कर 6-8 सप्ताह तक पहुंच गई है।
हालांकि, यह वेटिंग पीरियड टाटा पंच के CNG वेरिएंट पर लागू है, जबकि पेट्रोल के मैनुअल और ऑटोमैटिक वेरिएंट के लिए यह अभी भी 4-6 सप्ताह के बीच है।
खासियत
इन सुविधाओं के साथ आती है पंच
डिजाइन की बात करें तो टाटा पंच में 'ह्यूमैनिटी लाइन' ग्रिल, LED DRLs के साथ स्प्लिट हेडलैंप सेटअप और आकर्षक बंपर मिलता है। पीछे रैप-अराउंड टेललाइट्स, विंडो वाइपर और स्कल्प्टेड टेलगेट है।
साथ ही केबिन में फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पावर विंडो और रियर पार्किंग सेंसर की सुविधा है।
इसके अलावा, गाड़ी में 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और क्रूज कंट्रोल की सुविधा मिलती है।
कीमत
टाटा पंच की शुरुआती कीमत: 6.13 लाख रुपये
पंच 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो 84bhp की पावर और 113Nm टॉर्क पैदा करता है।
ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT का विकल्प मिलता है। इसका CNG वेरिएंट में इंजन 76bhp और 97Nm टॉर्क देता है, जिसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा है।
इस गाड़ी की भारतीय बाजार में कीमत 6.13 लाख रुपये से शुरू होकर 10.20 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती है।