हुंडई कारों के लिए वेटिंग पीरियड आया सामने, जानिए कितने दिन बाद मिलेगी डिलीवरी
क्या है खबर?
दक्षिण कोरियाई हुंडई मोटर कंपनी की गाड़ियों पर अप्रैल का वेटिंग पीरियड सामने आया है। इस महीने हुंडई कार खरीदने से पहले इनकी डिलीवरी में लगने वाला समय पता होना जरूरी है।
सबसे ज्यादा प्रतीक्षा अवधि हुंडई क्रेटा के लिए है। इसके पेट्रोल वेरिएंट की डिलीवरी के लिए आपको 4-5 महीने (18-20 सप्ताह) तक इंतजार करना पड़ सकता है।
इसकी तुलना में डीजल और N-लाइन मॉडल के लिए 5-6 महीने (22-24 सप्ताह) तक की प्रतीक्षा अवधि है।
हुंडई ग्रैंड i10 निओस
हुंडई ग्रैंड i10 निओस के लिए इतना है वेटिंग पीरियड
इस महीने आप ग्रैंड i10 निओस खरीदना चाहते हैं, तो इसकी डिलीवरी के लिए 3-4 सप्ताह तक इंतजार करना पड़ेगा, जबकि इसके पेट्रोल-ऑटोमैटिक वेरिएंट के लिए 4-6 सप्ताह रुकना होगा।
इसी प्रकार हुंडई ऑरा के लिए भी प्रतीक्षा अवधि 3-4 सप्ताह के बीच है, लेकिन पेट्रोल-ऑटोमैटिक वेरिएंट के लिए यह बढ़कर 10-12 सप्ताह तक पहुंच जाती है।
इसके अलावा हुंडई एक्सटर के लिए 3-4 सप्ताह का वेटिंग पीरियड EX और EX(O) पेट्रोल-मैनुअल वेरिएंट के लिए 14-16 सप्ताह तक पहुंचता है।
हुंडई i20
हुंडई i20 की कब मिलेगी डिलीवरी?
हुंडई की i20 और वरना के मैनुअल वेरिएंट को घर ले जाने के लिए आपको 3-4 सप्ताह तक इंतजार करना पड़ेगा, जबकि ऑटोमैटिक वेरिएंट के लिए यह 4-6 सप्ताह तक है।
दूसरी तरफ हुंडई वेन्यू के लिए 3-4 सप्ताह तक का वेटिंग पीरियड है, लेकिन डीजल-मैनुअल वेरिएंट के लिए प्रतीक्षा अवधि बढ़कर 6-8 सप्ताह तक पहुंच जाती है।
कार निर्माता की अल्काजार और टक्सन के सभी वेरिएंट की डिलीवर मिलने में 4-6 सप्ताह का समय लगेगा।