मारुति सुजुकी सेलेरियो 6 एयरबैग के साथ अपडेट, कीमत में हुआ इजाफा
क्या है खबर?
मारुति सुजुकी ने अपनी एंट्री-लेवल हैचबैक सेलेरियो का अपडेट वर्जन लॉन्च किया है। कार निर्माता ने गाड़ी की सुरक्षा में इजाफा करते हुए पूरी रेंज में 6 एयरबैग को शामिल किया है।
इससे पहले मारुति सेलेरियो में केवल 2 एयरबैग पेश किए गए थे। अब यह 6 एयरबैग के साथ आने वाली सबसे किफायती कार बन गई है।
कंपनी ग्रैंड विटारा को 6 एयरबैग के साथ बेचती है, हाल ही में डिजायर और जिम्नी में भी पेशकश की है।
इंजन
ऐसा है हैचबैक का इंजन
इस हैचबैक कार में 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर K-सीरीज पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 66bhp की पावर और 89Nm का टॉर्क पैदा करता है, जिसे 5-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
यही इंजन एक अलग सेटअप में CNG वेरिएंट को भी पावर देती है, जिसमें इंजन 56bhp और 82.1Nm का टॉर्क पैदा करता है, जिसे केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है।
इसका पेट्रोल-मैनुअल 25.24 किमी/लीटर, पेट्रोल-AMT विकल्प 26.68 किमी/लीटर और CNG वेरिएंट 34.43 किमी/किग्रा का माइलेज देता है।
कीमत
सेलेरियाे की कीमत में हुई बढ़ोतरी
सेलेरियो के एंट्री लेवल LXi वेरिएंट की कीमत में 27,500 रुपये की बढ़ोतरी हुई है, जिससे कीमत 5.64 लाख रुपये हो गई है।
दूसरी तरफ VXi MT और VXi CNG MT वेरिएंट 16,000 रुपये महंगा हो गया है, जबकि VXi AMT पर 21,000 रुपये की वृद्धि हुई है।
ZXi MT और ZXi प्लस MT की कीमतों में 27,500 रुपये महंगा हो गया, जबकि ZXi प्लस AMT 32,500 रुपये बढ़ने से टॉप वेरिएंट की कीमत 7.37 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई।