मारुति जिम्नी से दोगुना है महिंद्रा थार पर वेटिंग पीरियड, जानिए कब मिलेगी डिलीवरी
आप महिंद्रा थार या मारुति सुजुकी जिम्नी में से कोई ऑफ-रोड SUV खरीदने का विचार बना रहे हैं तो इनका वेटिंग पीरियड पता होना जरूरी है। महिंद्रा थार की डिलीवरी के लिए आपको औसतन 4 महीने तक इंतजार करना हाेगा। हालांकि, मुंबई, जयपुर, लखनऊ, कोलकाता, ठाणे, फरीदाबाद और नोएडा जैसे शहरों में 2 महीने की प्रतीक्षा अवधि है। थार का वेटिंग पीरियड पिछले महीनों के 52 सप्ताह (12 महीने) की तुलना में काफी कम हो गया है।
इन शहरों में जिम्नी की डिलीवरी मिलेगी हाथों-हाथ
मारुति सुजुकी जिम्नी की मांग कम होने के कारण इसके लिए वेटिंग पीरियड भी कम है। अधिकांश शहरों में बुकिंग कराने पर इसे औसतन 1.5 महीने के बाद घर ले जाया जा सकता है। जयपुर और इंदौर में प्रतीक्षा अवधि इससे भी 15 दिन ही रह जाती है, जबकि अहमदाबाद और सूरत में मारुति जिम्नी पर डिलीवरी के लिए बिल्कुल इंतजार नहीं करना पड़ेगा। हालांकि, गाजियाबाद, कोयम्बटूर और पटना में 2 महीने से अधिक का समय लग सकता है।
इतनी है दोनों गाड़ियों की कीमत
महिंद्रा थार 1.5-लीटर डीजल (118PS/300Nm), 2-लीटर टर्बो पेट्रोल (152PS/320Nm) और 2.2-लीटर डीजल इंजन (132PS/300Nm) मिलता है। ट्रांसमिशन के लिए इन्हें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसकी कीमत 11.25-17.60 लाख रुपये के बीच है। दूसरी तरफ जिम्नी में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन (105PS/134Nm) मिलता है, जिसे 5-स्पीड MT/4-स्पीड AT से जोड़ा गया है। मारुति की इस लाइफस्टाइल SUV की कीमत 12.74 लाख रुपये से शुरू होकर 14.95 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती है।