
महाराष्ट्र में इलेक्ट्रिक कार खरीदना होगा महंगा, जानिए क्या है कारण
क्या है खबर?
अगर आप इलेक्ट्रिक या CNG कार खरीदने की योजना बना रहे हैं तो 1 अप्रैल से महाराष्ट्र में ज्यादा दाम चुकाने होंगे।
हाल ही में प्रदेश के बजट में महाराष्ट्र सरकार ने वाहनों पर टैक्स बढ़ा दिया है, जिससे कार खरीदना महंगा हो जाएगा।
बजट में 30 लाख रुपये से अधिक कीमत वाली इलेक्ट्रिक कार पर एकमुश्त 6 प्रतिशत टैक्स लगाया गया है, जबकि इससे कम कीमत वाली EVs कर मुक्त होंगी। इससे लगभग 320 करोड़ रुपये का राजस्व मिलेगा।
असर
टैक्स बढ़ने से कीमतों में होगी बढ़ोतरी
महाराष्ट्र में इससे पहले इलेक्ट्रिक कारों पर कोई कर लागू नहीं था। यह राज्य का EVs को बढ़ावा देने के लिए सब्सिडी की पेशकश से यू-टर्न है।
प्रदेश में EVs पर टैक्स लगने से टेस्ला जैसी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माताओं की योजना को प्रभावित कर सकता है।
टैक्स लगने से BMW, मर्सिडीज-बेंज, BYD जैसी कंपनियाें पर भी असर पड़ने की संभावना है। इसके अलावा महिंद्रा की XEV 9e की बिक्री प्रभावित होगी, जिसके टॉप ट्रिम की कीमत 30.5 लाख रुपये है।
CNG वाहन
CNG/LPG वाहनों पर बढ़ा टैक्स
महाराष्ट्र सरकार ने बजट में निजी CNG और LPG गाड़ियों पर मौजूदा 7 प्रतिशत टैक्स में 1 प्रतिशत की वृद्धि की गई है, जिससे राज्य को 150 करोड़ रुपये मिलने का अनुमान है।
कमर्शियल CNG/LPG वाहनों पर टैक्स में कोई बदलाव नहीं किया है। मोटर वाहन कर की ऊपरी सीमा 20 लाख से बढ़ाकर 30 लाख रुपये है। इससे 170 करोड़ रुपये का राजस्व मिलेगा।
निर्माण वाहनों और हल्के माल वाहनों पर भी 7 प्रतिशत का एकमुश्त कर लगाया है।