मारुति ऑल्टो से लेकर डिजायर पर जबरदस्त छूट, जानिए कितना मिलेगा फायदा
क्या है खबर?
मारुति सुजुकी ने एरिना डीलरशिप से बेची जाने वाली गाड़ियों के लिए छूट की पेशकश की है, जो 2025 और 2024 के बचे हुए स्टॉक पर लागू है।
इसके तहत ऑल्टो K10 पर 53,100 रुपये तक का फायदा उठा सकते हैं, जो 2024 और 2025 के दोनों मॉडल्स पर समान है।
इसके अलावा सेलेरियो और S-प्रेसो पर होने वाली बचत भी ऑल्टो के समान है, जबकि मारुति वैगनआर पर इस महीने 48,100 रुपये तक का लाभ उठा सकते हैं।
स्विफ्ट
स्विफ्ट के नए और पुराने दोनों मॉडल पर होगी बचत
सबसे बड़ी कार निर्माता नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट पर भी छूट दे रही है, जिसके 2025 मॉडल पर 38,100 रुपये और 2024 के स्टॉक पर 58,100 रुपये का फायदा उठा सकते हैं।
इसके अलावा पिछली जनरेशन की स्विफ्ट पर 25,000 रुपये की छूट दी जा रही है।
इस महीने नई जनरेशन की मारुति डिजायर पर कोई फायदा नहीं दिया जा रहा है, जबकि पिछली जनरेशन की डिजायर 25,000 रुपये तक की छूट के साथ उपलब्ध है।
कमर्शियल बेड़ा
कमर्शियल बेड़े की गाड़ियों पर होगी इतनी बचत
कंपनी के पोर्टफोलियो में मौजूद एकमात्र वैन ईको को भी इस महीने 28,100 रुपये की बचत के साथ घर ले जा सकते हैं और यह 2024 और 2025 दोनों मॉडल्स पर लागू है।
इसके अलावा, अर्टिगा टूर M, वैगनआर टूर H3, ईको, डिजायर टूर S, ऑल्टो टूर V वाणिज्यिक बेड़े के वाहनों पर 60,000 रुपये की भारी छूट दी जा रही है।
इस महीने कंपनी अपनी लोकप्रिय मारुति ब्रेजा पर कोई छूट की पेशकश नहीं कर रही है।