अप्रैल में कैसी रही टाटा मोटर्स और महिंद्रा की बिक्री? देखें इनकी सेल्स रिपोर्ट
भारत की दो दिग्गज ऑटोमेकर कंपनियां टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अप्रैल महीने की अपनी सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। दोनों ही कंपनियों ने सालाना आधार पर अप्रैल में बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज की है। एक तरफ जहां महिंद्रा की बिक्री में 23 प्रतिशत का इजाफा हुआ है, वहीं, टाटा ने मार्च में रिकॉर्ड 74 प्रतिशत की बढ़त हासिल की है। आइये, इनकी सेल्स रिपोर्ट के बारे में जानते हैं।
कैसी रही टाटा मोटर्स की बिक्री?
टाटा मोटर्स ने घरेलू बाजार पर मजबूत पकड़ बनाई है। अप्रैल, 2022 में उसकी कुल बिक्री 74 प्रतिशत बढ़कर 72,468 यूनिट्स हो गई जो अप्रैल, 2021 में 41,729 यूनिट्स थी। इस दौरान कंपनी ने कुल 41,58 यूनिट्स पैसेंजर वाहनों की घरेलू बिक्री की है, जो पिछले साल 25,095 यूनिट्स थी, जिससे कंपनी की बिक्री में 66 प्रतिशत की बढ़त हुई है। अप्रैल, 2021 की तुलना में कंपनी के कमर्शियल वाहनों की बिक्री दोगुना होकर 29,880 इकाई पर पहुंच गई।
मार्च में कैसी थी टाटा की बिक्री?
इस साल मार्च में कुल 42,293 यूनिट्स पैसेंजर वाहनों की बिक्री की, जिससे कंपनी को शानदार 43 प्रतिशत का लाभ हुआ। कंपनी ने मार्च, 2021 में कुल 29,654 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की थी। टाटा ने कमर्शियल व्हीकल की सेगमेंट में कुल 44,425 यूनिट्स की घरेलू बिक्री की है, जिससे कंपनी को सालाना आधार पर 21 प्रतिशत का लाभ मिला है। टाटा ने मार्च, 2021 में इस सेगमेंट में 36,808 यूनिट्स की बिक्री की थी।
पिछले महीने कैसी रही महिंद्रा की बिक्री?
पैसेंजर वाहन सेगमेंट में सालाना आधार पर महिंद्रा ने 23 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। कंपनी ने पिछले साल मार्च में 18,186 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की थी, जो इस साल मार्च में बढ़ कर 22,526 यूनिट्स हो गई है। हालांकि, मासिक आधार पर कंपनी की बिक्री में 18 प्रतिशत की गिरावट आई है। कंपनी की मानें तो सेमीकंडक्टर की कमी के कारण उत्पादन में लगातार कटौती करनी पड़ रही है।
मार्च में कैसी थी महिंद्रा की बिक्री?
मार्च में महिंद्रा की कुल घरेलू बिक्री 54,643 यूनिट्स की थी, जो पिछले साल इस दौरान 40,403 यूनिट्स की थी। इस तरह महिंद्रा की घरेलू बिक्री में जबरदस्त 35 प्रतिशत का इजाफा हुआ था। पैसेंजर वाहन सेगमेंट में सालाना आधार पर महिंद्रा ने 65 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की थी। कंपनी ने पिछले साल मार्च में 16,700 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की थी, जो इस साल मार्च में बढ़ कर 27,603 यूनिट्स हो गई थी।