महिंद्रा XUV700 से इसुजु V-मैक्स तक, 25 लाख तक खरीदें ये पॉवरफुल SUVs
भारतीय बाजार में SUVs को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। यही वजह है कि इनकी हज़ारों यूनिट्स की बिक्री होती है। इस बात का ध्यान रखते हुए कई ऑटो कंपनियां सेगमेंट में कई बेहतरीन गाड़ियां लॉन्च कर चुकी हैं। अगर आप भी 25 लाख रुपये तक कोई पॉवरफुल SUV खरीदने की योजना बना रहे हैं तो हम आपके लिए देश में उपलब्ध कुछ बेहतरीन विकल्प के बारे में जानकारी लेकर आए हैं। आइए इनके बारे में जानते हैं।
महिंद्रा XUV700: कीमत 12.49 लाख रुपये से शुरू
XUV700 में स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो कंट्रोल मिलता है और इसका इन-कार कनेक्टेड तकनीक वाईफाई, एलेक्सा कनेक्टिविटी और वॉयस-एक्टिवेटेड कमांड के साथ आता है। कार के डीजल मॉडल में 2.0 लीटर का 4-सिलिंडर m-हॉक इंजन दिया गया है, जो 185hp की पावर और 420Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा कार में 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, एक पैनोरमिक सनरूफ, 360-डिग्री कैमरा, 10.25 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं।
जीप कंपास: कीमत 16.99 लाख रुपये से शुरू
जीप कंपास के डिजाइन की बात करें तो SUV में डिजाइन किया हुआ बोनट, चौड़ा 7-स्लॉट ग्रिल, बड़े एयर वेंट और DRLs के साथ LED हेडलाइट्स दिए गए हैं। इसका 2.0 लीटर डीजल इंजन, 172hp की पावर और 350Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए कार के इंजन को 6-स्पीड मैनुअल, 7-स्पीड DTC और 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। यह कार फोर व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आती है।
टाटा सफारी और हैरियर
टाटा की लोकप्रिय SUV हैरियर और सफारी देश की सबसे शक्तिशाली डीजल SUV में से हैं। दोनों मॉडल 2.0 लीटर क्रायोटेक टर्बो डीजल इंजन के साथ आते हैं जो 170bhp की पीक पावर और 350Nm का टार्क जनरेट करता है। जहां टाटा हैरियर डीजल की कीमत 14.49 लाख रुपये से 21.70 लाख रुपये के बीच है, वहीं टाटा सफारी डीजल वर्तमान में 14.99 लाख रुपये से 23.29 लाख रुपये (सभी, एक्स-शोरूम) की कीमत में उपलब्ध है।
MG हेक्टर: कीमत 13.49 लाख रुपये से शुरू
MG मोटर ने महज दो सालों में अपनी हेक्टर SUV की 72,000 यूनिट्स बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। इस कार में 1,956cc का डीजल इंजन दिया गया है, जो 17.41 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। फीचर्स की बात करें तो इसमें LED डेटाइम रनिंग लाइट के साथ स्पलिट LED हैंडलेंप और LED फॉग लैप्स दिए गए हैं। इसका सबसे खास फीचर इसकी iSmart टेक्नोलॉजी है, जिसमें जियो-फेंसिंग, रियल-टाइम नेविगेशन, रिमोट लोकेशन, इमरजेंसी रिस्पॉन्स है।
इसुजु V-क्रॉस: कीमत 21.98 लाख रुपये से शुरू
इसुजु V-क्रॉस को बेहद दमदार लुक मिला है और ये रोड प्रजेंस को बढ़ाता है। इसमें 1.9-लीटर का डीजल इंजन से पावर लेता है जो अधिकतम 163hp की पावर और 360Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन का ध्यान रखते हुए इंजन 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से जोड़े गए हैं। इसुजु V-क्रॉस में पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, लेदर अपहोल्स्ट्री, सराउंड साउंड स्पीकर, ऑटो क्रूज कंट्रोल और स्टार्ट-स्टॉप पुश बटन के साथ आरामदायक 5-सीटर केबिन दिया गया है।