Page Loader
देश की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार होगी EKUV100, जल्द हो सकती है लॉन्च
देश की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार होगी EKUV100

देश की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार होगी EKUV100, जल्द हो सकती है लॉन्च

लेखन अविनाश
Apr 27, 2022
09:30 am

क्या है खबर?

देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा इस समय अपनी EKUV100 पर काम कर रही है। बता दें कि इस कार की टेस्टिंग शुरू हो चुकी है और इसे साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो यह भारत की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार हो सकती है, जिससे भारतीय बाजार में उपलब्ध कोई भी कार इसका मुकाबला ना कर सके। आइए, जानते हैं इस कार के बारे में क्या कुछ पता चला है।

डिजाइन

कैसा होगा कार का लुक?

डिजाइन की बात करें तो यह कार काफी हद तक मौजूदा KUV100 की तरह ही दिखती है। बाकी इलेक्ट्रिक कारों की तरह ही रेडिएटर के नहीं होने के कारण इसमें एक बंद फ्रंट ग्रिल दिया गया है। वहीं, कार के हेडलैम्प्स और टेललैंप्स पर ब्लू हाइलाइट्स हैं और सामने वाले बंपर में एक बहुत चौड़ा एयर इनलेट दिया गया है। लाइटिंग के लिए इसमें ऑल LED लाइटिंग सेटअप को शामिल किया गया है।

पॉवरट्रेन

पॉवरट्रेन के बारे में मिली है ये जानकारी

eKUV100 में 15.9kWh का बैटरी पैक होगा, जो 54bhp तक की पावर और 120 Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। दावा किया जा रहा है कि सिंगल चार्ज में यह कार 147 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है। इसे रेगुलर AC चार्जर की मदद से छह घंटे से भी कम समय में 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज कर सकते हैं। वहीं फास्ट चार्जिंग पॉइंट पर इसे एक घंटे से कम में फुल चार्ज किया जा सकता है।

फीचर्स

केबिन में दिए जा सकते हैं ये फीचर्स

केबिन के फीचर्स की बात करें तो महिंद्रा eKUV100 में एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील, पावर विंडो, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और कीलेस एंट्री के साथ बड़ा केबिन दिया जा सकता है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और ब्लूसेंस ऐप सपोर्ट के साथ चार स्पीकर और एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल भी दिया जाएगा। सुरक्षा के लिए इसमें ड्यूल एयरबैग, एक इंजन इम्मोबिलाइजर, "फॉलो मी होम" हेडलैंप और EBD के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) भी मिल सकता है।

जानकारी

इस कीमत पर लॉन्च होगी यह इलेक्ट्रिक कार

2020 में हुए ऑटो एक्सपो में महिंद्रा ने अपनी इलेक्ट्रिक कार eKUV100 को पेश करते हुए इसकी कीमत 8.25 लाख रुपये होने की बात कही थी, लेकिन लॉन्च के वक्त इसे 9 से 11 लाख रुपये की कीमत पर पेश किया जा सकता है। ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम प्राइस है। वहीं, दूसरी ओर सरकार द्वारा FAME-II के तहत इलेक्ट्रिक वाहनों को मिलने वाली सब्सिडी से इसकी कीमत कम भी हो सकती है।