होंडा की गाड़ियां खरीदने के लिए देने होंगे अब ज्यादा पैसे, कंपनी ने बढ़ाए दाम
क्या है खबर?
होंडा उन कार निर्माताओं की सूची में शामिल हो गई है जिन्होंने इस महीने अपनी कारों की कीमतों में वृद्धि की है।
कंपनी ने अपने अमेज, जैज, पांचवीं जनरेशन की सिटी और WR-V की कीमतों में 21,600 रुपये तक बढ़ोतरी की घोषणा की है।
बढ़ती लागत और वैश्विक सेमीकंडक्टर की कमी ने भारत में कई वाहन निर्माताओं को अपनी कारों की कीमतें बढ़ाने के लिए मजबूर किया है। इनमें टाटा, महिंद्रा, मर्सिडीज-बेंज, टोयोटा और BMW जैसी कंपनियां शामिल हैं।
#1
होंडा अमेज: कीमत 6.32 लाख से शुरू
होंडा ने अपनी अमेज कार के सभी वेरिएंट की कीमत को 5,300 रुपये बढ़ा दिया है।
डिजाइन की बात करें तो सेडान में स्लोपिंग रूफ, LED हेडलाइट्स और 15-इंच के मिक्स्ड मेटल के अलॉय व्हील दिए गए हैं। केबिन में दो एयरबैग, पांच सीटें और 7.0 इंच का इंफोटेनमेंट पैनल दिया गया है।
इसमें 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 79.12hp/160Nm और 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन जो 88.5hp/110Nm ऑउटपुट जनरेट करता है।
#2
होंडा जैज: कीमत 7.85 लाख से शुरू
होंडा जैज का V CVT वेरिएंट अब 13,000 रुपये महंगा हो गया है। वहीं, अन्य वेरिएंट की कीमतों में भी 6,100 रुपये तक की वृद्धि हुई है।
इसमें क्रोम से घिरा ग्रिल, सनरूफ, LED हेडलैंप और रियर स्पॉयलर दिया गया है। कार में 7.0-इंच इंफोटेनमेंट कंसोल और दो एयरबैग के साथ बड़ा 5-सीटर केबिन दिया गया है।
इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो अधिकतम 88.5hp की पावर और 110Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
#3
होंडा WR-V: कीमत 8.76 लाख रुपये से शुरू
होंडा WR-V का VX MT मॉडल 21,600 रुपये, MT पेट्रोल वेरिएंट 5,500 रुपये और डीजल मॉडल 19,000 रुपये महंगा हो गया है।
इसमें क्रोम ग्रिल, रूफ रेल, रियर स्पॉइलर और LED हेडलाइट्स दिए गए हैं। केबिन में दो एयरबैग, एक 7.0 इंच का इंफोटेनमेंट पैनल और एक USB चार्जर भी उपलब्ध है।
इसमें दो इंजनों का विकल्प दिया गया है। पहला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन जो 88.5hp/110Nm और दूसरा 1.5-लीटर डीजल इंजन जो 98hp/200Nm ऑउटपुट देता है।
#4
होंडा सिटी: कीमत 11.16 लाख रुपये से शुरू
पांचवीं जनरेशन की होंडा सिटी का V CVT ट्रिम 5,000 रुपये महंगी हो गया है। वहीं, इसके अन्य वेरिएंट्स की कीमतों में 5,800 रुपये का इजाफा हुआ है।
कार में मस्कुलर हुड, क्रोमेड ग्रिल, स्लोपिंग रूफलाइन के साथ LED हेडलाइट्स और टेललैंप्स दिए गए हैं। इसमें 8.0-इंच इंफोटेनमेंट कंसोल और छह एयरबैग के साथ 5-सीटर केबिन मिलता है।
यह कार 1.5-लीटर पेट्रोल/डीजल इंजन के साथ आती है जो 121hp की पावर जनरेट करता है।