मर्सिडीज-बेंज C-क्लास AMG का टीजर जारी, दमदार फीचर्स के साथ मई में होगी लॉन्च
मर्सिडीज-बेंज अपनी नई C-क्लास AMG को 10 मई को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने अब इस कार का टीजर जारी कर दिया है। कंपनी इसे E-क्लास और टॉप-ऑफ-द-लाइन के नजदीक लाने के लिए कई लग्जरी फीचर्स बढ़ाने के साथ-साथ इसे अपडेट कर रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें नया 2.0-लीटर का इंजन दिया जाएगा। साथ ही इसमें सनरूफ, एंबियंट लाइटिंग, पावर्ड फ्रंट सीट, नए सेंटर कंसोल और टच-सेंसिटिव स्विच जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।
कैसा है कार का लुक?
डिजाइन की बात करें तो नई मर्सिडीज-बेंज C-क्लास में ढलान वाली छत, नए हुड, क्रोम फिनिश ग्रिल, चौड़े एयर वेंट और स्वेप्ट बैक हेडलाइट्स दिए गए हैं। साथ ही इसमें ब्लैक बी-पिलर्स, ORVMs और डिजाइनर मल्टी-स्पोक व्हील्स को भी शामिल किया गया है। पीछे की तरफ इसमें ट्विन एग्जॉस्ट टिप्स और रैप-अराउंड LED टेललैंप्स दिए गए हैं। डायमेंशन की बात करें तो यह कार 4,793mm लंबी, 1,446mm ऊंची और 2,033mm चौड़ी है। वहीं, इसका व्हीलबेस 2,865mm है।
कंपनी ने जारी किया है यह टीजर
2.0-लीटर इंजन के साथ आ सकती है कार
रिपोर्ट्स की मानें तो मर्सिडीज AMG को 2.0-लीटर 4-सिलेंडर इंजन के साथ लॉन्च किया जा सकता है जो ट्विन-स्क्रॉल तकनीक के साथ आती है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को स्पीडशिफ्ट DCT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। यह कार 270 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ चल सकती है और इसमें 4MATIC ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम और ट्रैक्शन कंट्रोल दिया गया है। कार को पूरी तरह से निर्मित यूनिट (CBU) के रूप में भारत लाया जाएगा।
कार में दिए गए हैं ये फीचर्स
नई मर्सिडीज-बेंज C-क्लास में प्रीमियम सीटों के साथ शानदार और आरामदायक केबिन दिया गया है, जिसमें सनरूफ, एंबियंट लाइटिंग, पावर्ड फ्रंट सीट, नए सेंटर कंसोल और टच-सेंसिटिव स्विच के साथ 3-स्पोक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील दिए गए है। इसमें 12.3 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और फिंगरप्रिंट रीडर के साथ 11.9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है। यात्रियों की सुरक्षा रखते हुए कार में कई एयरबैग और ड्राइवर अस्सिस्टेंट सिस्टम को भी शामिल किया गया है।
इस कीमत पर लॉन्च होगी कार
भारत में 2022 मर्सिडीज-बेंज C-क्लास की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, इसे मौजूदा मॉडल पर प्रीमियम रखा जाएगा जिसकी कीमत 50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
मर्सिडीज-बेंज जून तक अपनी S-क्लास सेडान के तहत मेबैक कार को लॉन्च कर सकती है। कंपनी इसे ट्विन टर्बो V8 पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च करेगी जो 500Nm तक पीक टॉर्क बनाने में सक्षम है। फाचर्स की बात करें तो इसमें वेन्टीलेटेड सीटों के साथ 5-सीटर केबिन, मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, ऑटो-क्लाइमेट कंट्रोल, पार्किंग सेंसर और क्रूज कंट्रोल दिए गए हैं। भारत में इसे लगभग 2.5 करोड़ रुपये में लॉन्च किया जा सकता है।