Page Loader
महिंद्रा बोलेरो पिकअप फेसलिफ्ट टेस्टिंग के दौरान हुआ स्पॉट, जल्द लॉन्च होने की उम्मीद
बोलेरो पिकअप फेसलिफ्ट टेस्टिंग के दौरान आई नजर

महिंद्रा बोलेरो पिकअप फेसलिफ्ट टेस्टिंग के दौरान हुआ स्पॉट, जल्द लॉन्च होने की उम्मीद

Dec 31, 2021
06:30 pm

क्या है खबर?

महिंद्रा के बोलेरो पिकअप ट्रक का फेसलिफ्टेड मॉडल हाल ही में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। स्पाई तस्वीरों में नया पिकअप ट्रक अपडेटेड हेडलाइट्स और फ्रंट बंपर के साथ दिखा है और इसके इंटीरियर में भी कुछ बदलाव नजर आते हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि महिंद्रा की बोलेरो फेसलिफ्ट को जनवरी में लॉन्च किया जाएगा। वहीं, इसके पिकअप फेसलिफ्ट मॉडल को इसके कुछ समय के बाद बाजार में उतारा जाएगा।

डिजाइन

कैसा है लुक?

डिजाइन की बात करें तो नई बोलेरो पिकअप एक हल्के रीफ्रेश डिजाइन के साथ आती है। हाल ही में देखी गई 2022 बोलेरो पिकअप फेसलिफ्ट बोलेरो मैक्सिट्रक प्लस मॉडल की तरह दिखती है। इसमें नया डिजाइन किया गया ग्रिल ,3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, एक पारंपरिक इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और पहले के मुकाबले ज्यादा चंकी फ्रंट बंपर दिखाई देते हैं। वहीं, बाकी का डैशबोर्ड कैमोफ्लेज से ढका हुआ था और इसे कम अपडेट होने की उम्मीद है।

जानकारी

पहले की तरह होगा इंजन

नए पिकअप ट्रक के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बोलेरो पिकअप फेसलिफ्ट को 2.5 लीटर डीजल इंजन द्वारा संचालित किया जाना चाहिए जो 5-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आता है। इसके अलावा पहले से मौजूद CNG वेरिएंट भी बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगे।

आगामी मॉडल

बोलेरो फेसलिफ्ट SUV भी जनवरी में दे रही दस्तक

महिंद्रा अगले साल की शुरुआत में अपनी बोलेरो SUV के फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च कर सकती है। अपकमिंग ऑफ-रोडर को डुअल-टोन पेंट स्कीम, नए डिजाइन के फ्रंट बंपर और इंटीरियर में कुछ नए फीचर्स के साथ लॉन्च किया जाएगा। कार के इंजन में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया जाएगा। 2022 महिंद्रा बोलेरो में एक नई ग्रिल, नए डिजाइन फ्रंट बम्पर, मस्कुलर बोनट, नए फॉग लैंप हाउसिंग और हलोजन हेडलैम्प के साथ नए ड्यूल-टोन पेंट स्कीम दिए जाएंगे।

नई लॉन्चिंग

2022 स्कॉर्पियो भी पाइपलाइन में है

महिंद्रा स्कॉर्पियो के नए वेरिएंट को कई बार भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनी इसे कुछ ही महीनों में लॉन्च कर सकती है। भारतीय बाजार में स्कॉर्पियो और नई बोलेरो के लॉन्च होने से SUV सेगमेंट के बीच प्रतिस्पर्धा काफी हद तक बढ़ जाएगी। इन्हे किफायती कीमत पर लॉन्च किया जायेगा ताकि ये टाटा हैरियर और हुंडई क्रेटा जैसे प्रतिद्वंद्वियों को टक्कर दे सके।