सेलेरियो से लेकर हुंडई औरा तक, 10 लाख रुपये तक में खरीदें ये CNG गाड़ियां
क्या है खबर?
तेल की बढ़ती कीमतों की वजह से लोग दूसरे विकल्पों की तलाश कर रहें है। वहीं, रेंज को लेकर आशंकाएं और चार्जिंग स्टेशनों की कमी के कारण इलेक्ट्रिक वाहनों से भी ग्राहक परेशान हैं।
ऐसे में एक विकल्प CNG कारों का आता हैं, जो फ्यूल गाड़ियों की तुलना में किफायती होती हैं।
आज हम आपके लिए भारतीय बाजार में उपलब्ध ऐसी ही पांच CNG गाड़ियों के बारे में जानकारी लेकर आए जिनकी ऑन-रोड कीमत 10 लाख रुपये से कम है।
#1
मारुति सुजुकी वैगनआर CNG: कीमत 5.92 लाख रुपये से शुरू
मारुति सुजुकी वैगनआर के डिजाइन की बात करें तो इसमें नए LED हेडलाइट और टेललाइट, चौकोर साइड मिरर और मस्कुलर बोनट दिया गया है।
इसमें CNG किट के साथ 1.2 लीटर इंजन मिलता है, जो 6,000rpm पर 82bhp की पावर और 4,200rpm पर 113Nm टॉर्क जनरेट करता है।
सुरक्षा के लिए इसमें एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), EBD, रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट सिस्टम, सीटबेल्ट रिमाइंडर और एयरबैग को भी रखा गया है।
#2
टाटा टिगोर CNG: कीमत 7.69 लाख रुपये से शुरू
टिगोर CNG के बूट लिड पर 'i-CNG' बैज दिया गया है। इसमें एंगुलर हेडलैंप, चौड़ा फ्रंट ग्रिल, 14-इंच हाइपरस्टाइल स्टील व्हील, क्रोम डोर हैंडल, LED डे टाइम रनिंग लाइट्स और LED टेललाइट्स दिए गए हैं।
इसमें 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है। इसे मौजूदा मॉडल में भी इस्तेमाल किया जाता है।
यह 86bhp की पावर और 113nm का टॉर्क जनरेट करता है और CNG पर चलने पर 73.4bhp की पावर और 95nm का टॉर्क देता है।
#3
हुंडई औरा CNG: कीमत 7.74 लाख रुपये शुरू
हुंडई औरा में स्लीक हेडलाइट्स, बूमरैंग-शेप्ड LED DRLs, एक कैस्केडिंग फ्रंट ग्रिल और बड़े LED टेललैंप्स दिए गए हैं।
इसमें 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन पेट्रोल पर 83bhp की पावर और 113.8nm का टार्क और CNG पर 68.66bhp की पावर और 95.2nm का टॉर्क जनरेट करता है।
कार में में ड्यूल-टोन इंटीरियर कलर थीम दिया गया है, जो ब्लैक एंड व्हाइट है। वहीं डैशबोर्ड और सेंटर कंसोल पर ब्रोंज-फिनिश्ड इंसर्ट मिलता है।
#4
मारुति सुजुकी सेलेरियो CNG: कीमत 6.58 लाख रुपये से शुरू
नई मारुति सेलेरियो में 3D डिजाइन वाला बॉडी प्रोफाइल है। साथ ही इसमें नई रेडिएटर ग्रिल, हेडलैम्प्स और नए फॉग लैंप भी दिए गए हैं। मारुति के सेलेरियो CNG मॉडल में डुअल जेट K10C इंजन दिया गया है।
यह इंजन 5,300rpm पर 41.7KW की पावर और 3,400rpm पर 82.1Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन मैनुअल ट्रांसमिशन और ऑटो गियर शिफ्ट (AGS) से जुड़ा है।
ट्रांसमिशन का ध्यान रखते हुए इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
#5
हुंडई सेंट्रो CNG: कीमत 6.38 लाख रुपये से शुरू
साल 2020 में आई हुंडई की सेंट्रो CNG कार भी सबसे किफायती CNG कारों में से हैं।
इसे भारत में दो वेरिएंट्स मैग्ना और स्पोर्ट्ज के साथ लाया गया है। इसे 1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन दिया गया है जो 5500rpm पर 59bhp का पावर और 4500rpm पर 85Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
इस कार के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स को भी जोड़ा गया है और यह 30.48 किमी प्रति किलोग्राम की क्षमता से चल सकती है।