लेम्बोर्गिनी को भारत में सुपरकार बिक्री में इजाफे की उम्मीद, बताया यह कारण
इटालियन कंपनी लेम्बोर्गिनी को भारतीय बाजार में सुपरकार बिक्री में तेज वृद्धि होने की उम्मीद है। स्पोर्ट्सकार निर्माता का मनना है कि आने वाले समय में यह एशिया प्रशांत क्षेत्र में उसके लिए एक प्रमुख बाजार बन जाएगा, जो वैश्विक स्तर पर सबसे कम उम्र के ग्राहकों द्वारा संचालित होगा। पिछले साल कंपनी पहली बार यहां 103 गाड़ियां बेचने में सफल रही, जो देश में अल्ट्रा-लग्जरी कारों की बढ़ती मांग को दर्शाता है।
लेम्बोर्गिनी कार बिक्री में 14वें स्थान पर है भारत
2023 में लेम्बोर्गिनी ने वैश्विक स्तर पर सुपरकार बिक्री में 10,000 का आंकड़ा पार कर लिया है। वर्तमान में दुनियाभर में लेम्बोर्गिनी की कार बिक्री में भारत वैश्विक बाजारों में 14वें स्थान पर है, जबकि एशिया प्रशांत क्षेत्र में छठा स्थान है। PTI की रिपोर्ट में लेम्बोर्गिनी एशिया प्रशांत क्षेत्र के निदेशक, फ्रांसेस्को स्कार्डाओनी के हवाले से कहा गया है कि 2026 में कंपनी का लक्ष्य भारत में कार बिक्री का आंकड़ा 150 के पार पहुंचाने का लक्ष्य है।
भारत में बिक्री बढ़ने के पीछे बताया यह कारण
भारत की रैंकिंग में बढ़ोतरी की संभावना को लेकर स्कार्डाओनी ने कहा, "नंबर 3, 2 और 1 तक पहुंचने के लिए अभी एक लंबा रास्ता तय करना है, लेकिन हमारा मानना है तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था होने के कारण भारत के लिए यह संभव है।'' इसी को देखते हुए कंपनी अपने भारतीय पोर्टफोलियो का विस्तार कर रही है। इसी के तहत पिछले दिनों यहां नई लेम्बोर्गिनी उरुस SE को लॉन्च किया गया, जिसकी कीमत 4.57 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है।