Page Loader
देश में अगले सप्ताह लॉन्च होगी यह शानदार कार, 3-4 करोड़ रुपये होगी कीमत
लेम्बोर्गिनी की उरुस-S को 13 अप्रैल को भारत में लॉन्च किया जाएगा (तस्वीर:लेम्बोर्गिनी)

देश में अगले सप्ताह लॉन्च होगी यह शानदार कार, 3-4 करोड़ रुपये होगी कीमत

Apr 07, 2023
07:02 pm

क्या है खबर?

देश में अप्रैल माह में कई कार और SUVs लॉन्च होने वाली हैं। इनमें से कुछ अगले सप्ताह भारतीय बाजार में उतरेंगी। इनमें लेम्बोर्गिनी की उरुस-S 13 अप्रैल को लॉन्च होगी। यह बेस मॉडल का फेसलिफ्ट वेरिएंट है, जिसमें कॉस्मेटिक अपडेट किये गए हैं। इसमें तराशा हुआ बोनट, ढलान वाली छत, बड़ी ब्लैक ग्रिल, स्मूथ LED हेडलाइट्स और चौड़े एयर वेंट मिलते हैं। नई उरुस के किनारों पर ब्लैक-आउट ऐरो कट डिजाइन और 21-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।

स्पीड 

नई उरुस-S 3.6 सेकेंड में पकड़ लेती है 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार 

लेम्बोर्गिनी उरुस-S में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 4.0-लीटर का ट्विन-टर्बो V8 इंजन दिया गया है, जो 666hp की पावर और 850Nm का टार्क जनरेट करता है। इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। कार 3.6 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। इसमें ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, रियर AC वेंट, इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल फ्रंट और बैक सीट, पार्किंग सेंसर जैसे फीचर भी मिलते हैं। इसकी कीमत 3-4 करोड़ रुपये के बीच हो सकती है।