लेम्बोर्गिनी उरुस-S 4.18 करोड़ रुपये की कीमत में हुई लॉन्च, जानिए खासियत
क्या है खबर?
लग्जरी कार निर्माता लेम्बोर्गिनी ने अपनी उरुस-S को आज (13 अप्रैल) को भारत में लॉन्च कर दिया है।
इसे 4.18 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर बाजार में उतारा है। यह उरुस के बेस मॉडल का मिड-लाइफ फेसलिफ्ट वेरिएंट है।
इसमें ऑफ-रोड ड्राइव मोड के साथ ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम दिया गया है। आरामदायक सवारी के लिए इसमें एक्टिव एयर सस्पेंशन सिस्टम भी मिलता है।
इस कार में बड़ी काली ग्रिल, किनारों पर ब्लैक-आउट ऐरो कट डिजाइन दिए गए हैं।
स्पीड
यह कार 3.6 सेकेंड में पकड़ लेती है 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार
लेम्बोर्गिनी उरुस फेसलिफ्ट में 'परफॉर्मेंट' ट्रिम से लिया गया 4.0-लीटर का ट्विन-टर्बो V8 इंजन दिया गया है, जो 666hp की पावर और 850Nm का टार्क जनरेट करता है।
यह कार 3.6 सेकेंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है और 305 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ती है।
इसके 5-सीटर केबिन में ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, रियर AC वेंट, इलेक्ट्रिकली ऐडजेस्टेबल फ्रंट और बैक सीट, पार्किंग सेंसर और लेदर रैप पावर स्टेयरिंग व्हील जैसी सुविधाएं दी गई हैं।