Page Loader
फेरारी रोमा स्पाइडर अगले साल भारत में होगी लॉन्च, पावरफुल V8 इंजन के साथ आएगी गाड़ी
फेरारी रोमा स्पाइडर अगले साल भारत में होगी लॉन्च (तस्वीर: फेरारी)

फेरारी रोमा स्पाइडर अगले साल भारत में होगी लॉन्च, पावरफुल V8 इंजन के साथ आएगी गाड़ी

लेखन अविनाश
Jul 24, 2023
03:11 pm

क्या है खबर?

दिग्गज सुपरकार निर्माता कंपनी फेरारी भारतीय बाजार में अपनी नई फेरारी रोमा स्पाइडर कन्वर्टिबल कार लॉन्च करने के लिए तैयार है। कारएंडबाइक की रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इस कार को अगले साल भारतीय बाजार में लॉन्च करने की योजना बना रही है। इस गाड़ी के ज्यादातर फीचर्स इसके कूपे मॉडल के समान है। इस गाड़ी में 3.9-लीटर का टर्बोचार्ज्ड V8 इंजन जोड़ा गया है। आइये इस गाड़ी के सभी फीचर्स के बारे में जानते हैं।

लुक

कैसी दिखती है फेरारी रोमा स्पाइडर कार? 

लुक की बात करें तो लग्जरी कार फेरारी रोमा स्पाइडर को 1960 के दशक की शुरुआत से प्रतिष्ठित 250 GT लुसो मॉडल के आधार पर बनाया गया है। इसमें लंबा और झुका हुआ हुड, डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) के साथ स्मूथ LED हेडलैंप, रेक विंडस्क्रीन और डिजाइनर स्टार-पैटर्न वाले अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। पीछे की तरफ इस गाड़ी में LED टेललाइट्स, क्वाड एग्जॉस्ट टिप्स और एक एक्टिव स्पॉइलर उपलब्ध हैं।

इंजन

V8 इंजन के साथ आएगी रोमा स्पाइडर

फेरारी रोमा स्पाइडर को पावर देने के लिए इसमें कूपे मॉडल के समान ही 3.9-लीटर का टर्बोचार्ज्ड V8 इंजन दिया गया है। यह इंजन 612hp की अधिकतम पावर और 760Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन का ध्यान रखते हुए इस रोडस्टर कार में 8-स्पीड DCT गियरबॉक्स दिया गया है। इस गाड़ी की टॉप स्पीड 320 किलोमीटर प्रति घंटे है और यह 4.1 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है।

फीचर्स

फेरारी रोमा स्पाइडर में मिलेंगे ये फीचर्स

लेटेस्ट कार फेरारी रोमा स्पाइडर के इंटीरियर को खास तौर से डिजाइन किया गया है। इसमें सॉफ्ट-टच मटेरियल के साथ एक ऑल-ब्लैक डैशबोर्ड, निचले डैशबोर्ड और डोर पैड्स पर अलकेन्टारा लाइनिंग जोड़ी गई हैं। साथ ही इसमें 18-वे इलेक्ट्रिकली-एडजस्टेबल बकेट सीट्स पर लेदर अपहोल्स्ट्री और इंटीग्रेटेड टच इंटरफेस के साथ स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इस गाड़ी में 16.0-इंच का कर्व्ड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और 8.4-इंच का वर्टिकली-स्टैक्ड इंफोटेनमेंट पैनल भी मिलता है।

जानकारी

क्या होगी इस गाड़ी की कीमत?

फेरारी रोमा स्पाइडर की कीमत और उपलब्ध्ता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत करीब 3.76 करोड़ रुपये के आस-पास हो सकती है।

न्यूजबाइट्स प्लस

एक कार रेसर ने शुरू की थी फेरारी कंपनी 

बता दें कि फेरारी कंपनी की शुरुआत 1939 में ऐंजो फेरारी ने की थी। एंजो का जन्म 1898 में इटली में हुआ था। बचपन से उन्हें गाड़ियों का शौक था। 10 साल की उम्र में उन्होंने रेसिंग ड्राइवर बनाने का फैसला किया। 1919 में एंजो एक रेसर बन गए और तुरीन की एक मोटर कंपनी की तरफ से रेसिंग करने लगे, लेकिन 1925 में रेस के दौरान अपने एक साथी ड्राइवर की मौत के बाद उन्होंने रेसिंग छोड़ दी।