पर्पल स्टाइल लैब्स के CEO बने देश में पहली मैकलारेन आर्टुरा के मालिक, जानिए इसके फीचर्स
क्या है खबर?
प्रसिद्ध फैशन और लाइफस्टाइल ग्रुप पर्पल स्टाइल लैब्स के CEO अभिषेक अग्रवाल मैकलारेन आर्टुरा सुपरकार खरीदने वाले भारत के पहले व्यक्ति बन गए हैं।
इस हाइब्रिड सुपरकार की कीमत 5.09 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है और यह मैकलारेन की सुपरकारों की लाइनअप में सबसे लेटेस्ट मॉडल है।
इस हाई-परफॉर्मेंस हाइब्रिड कार में पावर, माइलेज के साथ आकर्षक लुक का शानदार मिश्रण है। इसे हल्के कार्बन फाइबर MCLA प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है और वजन 1,489 किलोग्राम है।
खासियत
3 सेकेंड में हासिल कर लेती है 0-100 किमी/घंटे की रफ्तार
मैकलारेन ने इस गाड़ी में 3.0-लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V6 इंजन के साथ एक लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया है, जो संयुक्त रूप से 671bhp की पावर और 720Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
यह महज 3 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है और 4.6 लीटर पेट्रोल में 100 किलोमीटर की दूरी तय करती है।
इसमें eHVAC, एक नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और स्मार्टफोन मिररिंग जैसे फीचर्स के साथ 4 ड्राइविंग मोड- E-मोड, कम्फर्ट, स्पोर्ट और ट्रैक मिलते हैं।