Page Loader
एस्टन मार्टिन लाएगी 4 नई इलेक्ट्रिक कारें, नहीं लेंगी ICE मॉडल की जगह
एस्टन मार्टिन की आगामी इलेक्ट्रिक कारें लाइनअप में ICE मॉडल से अतिरिक्त होंगी (तस्वीर: एस्टन मार्टिन)

एस्टन मार्टिन लाएगी 4 नई इलेक्ट्रिक कारें, नहीं लेंगी ICE मॉडल की जगह

Jun 30, 2023
03:23 pm

क्या है खबर?

सुपरकार निर्माता कंपनी एस्टन मार्टिन भविष्य में 4 इलेक्ट्रिक कार पेश करने की योजना बना रही है। ये कंपनी के मौजूदा ICE मॉडल की जगह लेने के बजाय रेंज में अतिरिक्त होंगी। इनमें से पहली EV को 2025 में लॉन्च किए जाने की संभावना है। कंपनी की ओर से इसका एक अस्पष्ट डिजाइन स्केच भी जारी किया गया था और माना जा रहा है कि यह एक कूपे स्टाइल वाली SUV हो सकती है।

योजना 

2030 तक पूरी लाइनअप को इलेक्ट्रिक में बदलने की योजना 

नई EV एस्टन मार्टिन की ओर से विकसित किए गए नए मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर तैयारी होगी, जो एक SUV, ग्रैंड टूरर, स्पोर्ट्स कार और एक नई हाइपरकार के लिए मुख्य रूप से काम करेगा। कंपनी 2030 तक अपनी लाइनअप को पूरी तरह से इलेक्ट्रिक में बदलने पर काम कर रही है। इसके लिए उसने इलेक्ट्रिक मोटर्स और बैटरी तकनीक के लिए ल्यूसिड से भी हाथ मिलाया है। 2 साल बाद कंपनी हाइब्रिड या इलेक्ट्रिक वर्जन ही पेश करेगी।