Page Loader
लेम्बोर्गिनी उरुस SE भारत में 4.57 करोड़ रुपये की कीमत में लॉन्च, जानें फीचर्स
लेम्बोर्गिनी उरुस SE भारत में लॉन्च (तस्वीर: लेम्बोर्गिनी)

लेम्बोर्गिनी उरुस SE भारत में 4.57 करोड़ रुपये की कीमत में लॉन्च, जानें फीचर्स

Aug 09, 2024
02:20 pm

क्या है खबर?

कार निर्माता कंपनी लेम्बोर्गिनी ने भारत में आज (9 अगस्त) अपनी नई कार लेम्बोर्गिनी उरुस SE को लॉन्च कर दिया है। नई उरुस SE एक प्लग-इन हाइब्रिड है। इसमें एक नए पावरट्रेन के अलावा तकनीक, फीचर और डिजाइन अपग्रेड भी मिली है। भारत में नई उरुस SE को 4.57 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च की गई है। इसमें पहियों के लिए नए डिजाइन भी हैं, जो 21, 22 या 23 इंच आकार में उपलब्ध हैं।

इंजन

इसमें है ट्विन-टर्बोचार्ज्ड इंजन

उरुस SE को पावर देने वाला 4.0 लीटर की ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V8 इंजन है, जो 620hp और 800Nm का पावर पैदा करता है। इसके इलेक्ट्रिक मोटर को 8 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के भीतर रखा गया है और कुल सिस्टम आउटपुट 800hp और 950Nm है। इंजन को प्लग-इन हाइब्रिड सिस्टम के साथ जोड़ने के लिए फिर से डिजाइन किया गया है, जो 25.9kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक का उपयोग करता है।

डिजाइन

लेम्बोर्गिनी उरुस SE की डिजाइन

लेम्बोर्गिनी उरुस SE में नए हेडलैम्प हैं जो पतले हैं और इनमें LED मैट्रिक्स तकनीक है। पीछे की तरफ, इसमें Y-आकार की LED टेल-लाइट्स को जोड़ने वाले कंट्रास्टिंग ट्रिम के साथ एक बिल्कुल नया टेलगेट है। कार में नया 12.3 इंच सेंट्रल टचस्क्रीन है, जो रेवुएल्टो पर देखे गए लेटेस्ट सॉफ्टवेयर और यूजर इंटरफेस को चलाता है। बता दें कि इस कार में एक बार चार्ज होने पर 60 किलोमीटर की इलेक्ट्रिक-ओनली रेंज मिलती है।