
मासेराती GT2 रेस कार से उठा पर्दा, जानिए क्या है इसमें खास
क्या है खबर?
इटली की लग्जरी कार निर्माता मासेराती ने अपनी नई GT2 रेस कार से पर्दा उठा दिया है। यह काफी हद तक भारत में लाॅन्च हुई मासेराती MC20 सुपरकार पर आधारित है।
इसमें आक्रामक डिफ्यूजर के साथ एक एडजेस्टेबल रियर विंग, एक फ्रंट स्प्लिटर, अतिरिक्त वेंट के साथ एक नया हुड और रूफ पर स्कूप मिलता है।
यह एक पूर्ण विकसित रेस कार होने के बावजूद एयर कंडीशनिंग सिस्टम के साथ आती है।
खासियत
GT2 में मिलता है 621bhp की पावर देने वाला दमदार इंजन
मासेराती GT2 के केबिन में 6.5-इंच का डैशबोर्ड डिस्प्ले, एक एडजेस्टेबल रेसिंग पेडल बॉक्स और स्टीयरिंग कॉलम के साथ एक अग्निशमन यंत्र दिया गया है।
साथ ही यह कार्बन-फाइबर से बने सेंटर कंसोल स्विच पैनल और स्टीयरिंग व्हील के साथ सिंगल सीट, एक रियर-व्यू कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स से लैस है।
इसमें 3.0-लीटर टर्बो V6 नेट्टुनो इंजन दिया है, जो 7,500rpm पर 621bhp की पावर और 3,000rpm पर 730Nm का टॉर्क जनरेट करता है।