सर्दी में मोटरसाइकिल चलाते समय रखें इन बातों का ध्यान, नहीं होगी परेशानी
क्या है खबर?
देश के अधिकांश इलाके इन दिनों शीतलहर की चपेट में है। सर्दी में मोटरसाइकिल चलाना अन्य मौसम की तुलना में काफी मुश्किल होता है।
इस दौरान बर्फीली और गीली सड़कों पर बाइक के फिसलने की संभावना बढ़ जाने से दुर्घटना के आसार रहते हैं।
कम तापमान के कारण हाथ ठंड पड़ जाते हैं, जिससे मोटरसाइकिल पर नियंत्रण रखना मुश्किल होता है।
आइए जानते हैं सर्दी में दोपहिया वाहन की सुरक्षित राइडिंग के लिए किन बातों का ध्यान रखें।
#1
सही रास्ते का चयन करें
सर्दी के दौरान मोटरसाइकिल से बाहर निकलने से पहले आपको सही मार्ग का चयन करना जरूरी है। इस दौरान रास्तों पर बर्फ जमा हो सकती है।
इसके साथ ही बाइक गीली होने के कारण फिसलन की स्थिति मिल सकती है। इस तरह के रास्ते पर बाइक राइडिंग करना खतरनाक हो सकता है।
इसके अलावा रास्ते में कोहरा भी मिल सकता है, जो यात्रा करने के लिए सही नहीं है। इसलिए, मौसम का पूर्वानुमान जानकर ही अपनी यात्रा की योजना बनाएं।
#2
गर्म कपड़े पहनें
सर्दियों के मौसम में बाहर निकलने से पहले गर्म कपड़ें पहनने चाहिए। इससे मोटरसाइकिल चलाते समय ठंड से बचाव तो होता ही है, साथ ही ठंडी हवाओं से होने वाली परेशानी भी नहीं होती।
साथ ही हाथों में गर्म दस्ताने पहनकर निकलें। इससे बाइक को नियंत्रित करने में आसानी रहती है। दरअसल, ठंडे के कारण बाइक के हैंडल से हाथ फिसल सकते हैं।
इसके अलावा हेलमेट पहनकर निकले, जिससे आपके सिर और चेहरे का ठंड से बचाव होता है।
#3
शीतकालीन टायर का इस्तेमाल
सर्दी में बाइक के टायर सख्त हो जाते हैं, जिससे इनके फिसलने की संभावना ज्यादा रहती है।
ठंड के लिए उपयुक्त टायर बर्फीली परिस्थितियों में सड़क पर बेहतर पकड़ और नियंत्रण प्रदान करने के लिए डिजाइन किए गए हैं। नरम रबर से बने होने के कारण ये सड़क पर अच्छी ग्रिप देते हैं।
इसके अलावा टायर्स में हवा का दबाव पर्याप्त रखने से भी सड़क पर अच्छी पकड़ मिलती है, जो सुरक्षित ड्राइविंग के लिए बेहद जरूरी होता है।
#4
सही रखें लाइटिंग और गियर सेटअप
सर्दी में दिन छोटे हो जाते हैं, जिससे सड़कों पर अंधेरा जल्दी हो जाता है। ऐसे में बाइक का लाइटिंग सेटअप दुरुस्त रहना चाहिए। इससे पहले हेडलाइट्स, टेललाइट्स और टर्न सिग्नल की जांच करें।
कोहरे वाली सड़कों पर सही लाइटिंग व्यवस्था सुरक्षित राइडिंग के लिए बहुत जरूरी है।
ठंड में बाइक चलाते समय ब्रेकिंग तकनीक पर ध्यान देना बेहद जरूरी है। इसके लिए जरूरी है बाइक समय-समय पर सर्विस कराते रहें, जिससे ब्रेक सिस्टम की भी जांच हो जाती है।
#5
गति पर रखें नियंत्रण
सर्दी में बाइक को सुबह पहली बार स्टार्ट कर इंजन का गर्म कर लें। इससे रास्ते में कोई दिक्कत नहीं आती है।
गीली सड़कों पर मोटरसाइकिल को तेज गति में दौड़ाने से बचें, जिससे विपरीत परिस्थिति आने पर नियंत्रण करने में आसानी रहती है।
इसके अलावा ओवरटेक नहीं करें और बार-बार अपनी लेन नहीं बदलें। गीली सड़कों पर अचानक से ब्रेक न लगाएं। इससे बाइक फिसल सकती है। ब्रेक पर पहले धीरे-धीरे दबाव डालें और गति को कम करें।