यह है दुनिया की सबसे महंगी मोटरसाइकिल, जानिए क्या है इसमें खास
लोग लग्जरी कार ही नहीं महंगी मोटरसाइकिल चलाने के शौकीन है। प्रीमियम बाइक की बात होती है तो हार्ले डेविडसन, BMW और डुकाटी जैसी कंपनियों की चर्चा होती है। आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया की सबसे महंगी बाइक इन तीनों की कंपनियों की नहीं है। इसे जिस कंपनी ने बनाया वो इससे पहले ऑटोमोबाइल कंपनी भी नहीं थी। इसकी कीमत रोल्स रॉयस कारों से भी महंगी है। आइये जानते हैं दुनिया की सबसे महंगी बाइक में खास क्या है।
100 गुना कीमत में हुई नीलामी
दुनिया की सबसे महंगी मोटरसाइकिल नीमन मार्कस लिमिटेड एडिशन फाइटर है, जिसे नीमन मार्कस कंपनी ने बनाया, जो एक लग्जरी ब्रांड स्टोर है। खास बात यह है कि इसकी केवल 45 बाइक ही कस्टमाइज की गई और इसे नीलामी के जरिए बेचा गया। इसकी नीलामी की घोषित होते ही खरीदने वाले रईसों में होड़ मच गई। एक बाइक 1.1 करोड़ डॉलर (करीब 92 करोड़ रुपये) में नीलाम हुई, जो शुरुआती बोली कीमत 1.10 लाख डॉलर से 100 गुना थी।
फाइटर जेट से प्रेरित है डिजाइन
नीमन मार्कस की बॉडी टाइटेनियम, एल्यूमीनियम और कार्बन फाइबर से बनाई गई है, जो अपने शानदार लुक और रफ्तार के लिए जानी जाती है। एक विंटेज फाइटर जेट के डिजाइन से प्रेरित होकर बनाई गई इस बाइक को 'इवोल्यूशन ऑफ द मशीन' कहा गया। इसका मोनोकॉक डिजाइन इसे दूसरी बाइक से अलग बनाता है, जिसमें ज्यादा हिस्से हैंडमेड हैं। मोटरसाइकिल को मैट फिनिश के साथ खास रंग में तैयार किया है, जिसे इंटीग्रेटेड LED लाइटिंग के साथ खूबसूरत बनाया है।
बाइक रफ्तार में है दमदार
इस दोपहिया वाहन को 2.0-लीटर V ट्विन, एयर कूल्ड पेट्रोल इंजन के साथ उतारा गया था, जो 131bhp की पावर जनरेट करता है। यह 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में 3 सेकेंड का समय लेती है और चंद पलों में 300 किमी/घंटा की टॉप स्पीड तक पहुंच जाती है, जो इसे तेज बाइक भी बनाता है। लग्जरी ब्रांड होने के कारण नीमन ने बाइक में एक शानदार लेदर की सीट, एक प्रीमियम साउंड सिस्टम और ढेर सारे क्रोम एक्सेंट दिए।