स्मार्टफोन को बिना हाथ लगाए उठा सकते हैं कॉल, जानिए क्या है तरीका
स्मार्टफोन हमारी दिनचर्या का हिस्सा बन चुका है। कई लोग इसके बिना चंद पल भी नहीं रह पाते। फोन में कई तरह के लेटेस्ट फीचर मिलते हैं, लेकिन इनके बारे में कई लोगों को पता ही नहीं होता। आज हम आपको स्मार्टफोन के ऐसे फीचर के बारे में बता रहे हैं, जिसका उपयोग कर आप फोन को हाथ लगाए बिना कान के पास ले जाकर कॉल अटैंड कर सकते हैं। आइये जानते हैं किस तरह इसका फायदा उठा सकते हैं।
इस तरीके से चालू करें यह फीचर
फोन को हाथ लगाए बिना कॉल उठाने के लिए आपको ऑटो आंसर फीचर ऑन करना होता है। इसके लिए स्मार्टफोन की सेटिंग में जाना होगा। इसके बाद यहां स्पेशल फंक्शन फीचर दिखाई देगा, जिसमें आपको माइक्रो इंटेलिजेंस पर क्लिक करना है। अब रेज ईयर पर क्लिक करने से एक नई स्क्रीन खुलेगी, जिसे ऑन करना होगा और आपके फोन में ऑटो आंसर कॉल फीचर चालू हो जाएगा। फिर कॉल उठाने के लिए राइट या अप स्वाइप नहीं करना होगा।
यह है ऑटो आंसर चालू करने का दूसरा तरीका
इस फीचर को आप दूसरी तरह से भी चालू कर सकते हैं। इसके लिए आपको फोन की सेटिंग के शॉर्टकट ऑप्शन में जाना होगा, जहां आपको एडिशनल सेटिंग ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर क्लिक करने पर एक नई विंडो खुलेगी, जिसमें स्क्रॉल डाउन करने पर गैस्चर मोशन ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर आपको क्लिक करने पर लिफ्ट टू आंसर कॉल पर क्लिक करना होगा। इन सेटिंग्स को फॉलो करके आप अपने फोन में ऑटो आंसर फीचर चालू कर सकते हैं।