इंडिया बाइक वीक 2024 की तारीख का हो गया ऐलान, जानिए कब और कहां होगा
इंडिया बाइक वीक का 2024 संस्करण की तारीख का ऐलान हो गया है। यह आयोजन 6 और 7 दिसंबर को होगा। हर साल की तरह इस साल भी यह महोत्सव गोवा के वागाटोर में आयोजित किया जाएगा। हमेशा की तरह, इस कार्यक्रम में गतिविधियों की एक विस्तृत श्रृंखला शामिल की गई है। इसमें फ्लैट ट्रैकिंग और बाधा कोर्स जैसी शौकिया रेसिंग प्रतियोगिताएं, टूरिंग दिग्गजों के नेतृत्व में राइडिंग पर सेमिनार और लाइव संगीत प्रदर्शन शामिल होंगे।
राइडिंग कौशल दिखाने का मिलेगा मौका
मोटरसाइकिल उत्साही लोगों के लिए रोमांचक दौड़, स्टंट शो और अन्य एड्रेनालाईन-पंपिंग गतिविधियां शामिल हैं, जिसमें वे अपना राइडिंग कौशल दिखा सकते हैं। इसके अलावा चाय-पकौड़ा राइड का भी आयोजन होगा, जिसमें बाइकर्स के लिए अपने स्थानीय बाइकिंग समुदाय को बेहतर तरीके से जानने के लिए एक मंच मिलेगा। इसमें क्लासिक क्रूजर से लेकर स्पोर्टबाइक और कस्टम-निर्मित मोटरसाइकिल भाग लेंगी। इसमें कई राइडिंग गियर कंपनियां भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगी, जो कुछ बेहतरीन ऑफर भी पेश कर सकती हैं।
नई बाइक्स की जा सकती हैं पेश
इस आयोजन को नई बाइक्स के लॉन्च और प्रदर्शन के लिए भी जाना जाता है। इस दौरान अप्रिलिया, KTM और ट्रायम्फ जैसी कंपनियों की सुपर बाइक्स से लेकर आकर्षक रेट्रो मोटरसाइकिल देखने को मिल सकती हैं। पिछले साल अप्रिलिया RS 457 को इसी आयोजन में पेश किया गया। इसके अलावा कावासाकी की डर्ट बाइक्स भी शोकेस हुई थीं। KTM 790 एडवेंचर को भी भारत में पहली बार इंडिया बाइक वीक में ही देखा गया था।