राॅयल एनफील्ड ने हजारों बाइक्स के लिए जारी किया रिकॉल, जानिए क्या है कारण
क्या है खबर?
रॉयल एनफील्ड ने अपनी मोटरसाइकिल्स के लिए रिकॉल जारी किया है। कंपनी ने नवंबर, 2022 से मार्च, 2023 के बीच बनी बाइक्स को मंगवाया है।
कंपनी द्वारा नियमित परीक्षण के दौरान रियर या साइड रिफ्लेक्टर में सामने आई समस्या के बाद यह कदम उठाया गया है।
समस्या को ठीक करने का कार्यक्रम चरणों में शुरू किया जाएगा, जिसकी शुरुआत दक्षिण कोरिया, अमेरिका और कनाडा से होगी। इसके बाद भारत, ब्राजील, लैटिन अमेरिका, यूरोप और यूनाइटेड किंगडम की बारी आएगी।
खराबी
समस्या से बढ़ जाएगी हादसे की संभावना
बाइक निर्माता ने बताया कि कुछ मोटरसाइकिल्स पर रिफ्लेक्टर आवश्यक परावर्तक प्रदर्शन मानकों को पूरा नहीं करते हैं, जिससे उनकी दृश्यता प्रभावित हो सकती है।
इसका मतलब होगा कि रिफ्लेक्टर प्रकाश को उतने प्रभावी ढंग से प्रतिबिंबित नहीं कर पाए, जितना उन्हें करना चाहिए।
अंधेरे में बाइक सड़क पर अच्छे नहीं दिखने के कारण हादसा होने का खतरा बढ़ सकता है। रिकॉल बाइक्स की संख्या का खुलासा नहीं किया है, लेकिन ये हजारों की तादाद में होंगी।
बदलाव
कंपनी फ्री में दुरुस्त करेगी बाइक्स
इस रिकॉल को लेकर कंपनी का कहना है, "उच्चतम सुरक्षा मानकों को बनाए रखने के लिए यह एक एहतियाती उपाय है, भले ही समस्या व्यापक रूप से रिपोर्ट नहीं की गई है।"
दोपहिया वाहन निर्माता का कहना है कि रिफ्लेक्टर को बदलने की प्रक्रिया में महज 15 मिनट का समय लगता है।
इसके लिए सर्विस टीम बाइक मालिकों से संपर्क करेंगी। इस समस्या को दुरुस्त करने के लिए कंपनी वैश्विक बाजारों में सभी ग्राहकों के लिए रिफ्लेक्टर फ्री में बदलेगी।