होंडा की भारत में इस मोटरसाइकिल में आई खराबी, कंपनी ने वापस बुलाई
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर भारत ने अफ्रीका ट्विन एडवेंचर टूरर मोटरसाइकिल के लिए रिकॉल जारी किया है। जापानी दोपहिया वाहन निर्माता ने संभावित गलत ECU प्रोग्रामिंग के कारण प्रभावित बाइक्स को वापस बुलाया है। इस समस्या के कारण लॉन्च कंट्रोल सिस्टम में खराबी हो सकती है। प्रभावित बाइक्स का उत्पादन फरवरी से अक्टूबर 2022 के बीच किया गया था। कंपनी ने अफ्रीका ट्विन के लिए रिकॉल भारतीय बाजार के अलावा दुनियाभर के अन्य बाजारों में भी जारी किया है।
खराबी से आ सकती है यह समस्या
दोपहिया वाहन निर्माता ने रिकॉल से प्रभावित मोटरसाइकिल्स की सटीक संख्या का खुलासा नहीं किया है। कंपनी ने बताया है कि प्रभावित होंडा अफ्रीका ट्विन में एक प्रोग्रामिंग गड़बड़ है, जो थ्रॉटल कार्रवाई में बाधा डाल सकती है। यह गड़बड़ी एक्सलरेशन के दौरान व्हीली कंट्रोल को अचानक एक्टिव कर सकती है। इससे बाइक का संतुलन बिगड़ सकता है और दुर्घटना होने की संभावना रहती है। कंपनी प्रभावित मोटरसाइकिल्स के ECU को सही प्रोग्रामिंग के साथ अपडेट करेगी।
अपनी बाइक के रिकॉल का ऐसे लगाएं पता
इस रिकॉल से प्रभावित मोटरसाइकिल्स को कंपनी वारंटी खत्म होने के बावजूद बिगविंग डीलरशिप के माध्यम से फ्री में ठीक करेगी। होंडा अफ्रीका ट्विन के मालिक बिगविंग वेबसाइट पर विशिष्ट वाहन पहचान नंबर (VIN) दर्ज करके जांच सकते हैं कि उनकी मोटरसाइकिल इस रिकॉल अभियान का हिस्सा है या नहीं। बता दें, इस महीने की शुरुआत में होंडा ने भारत में GL1800 गोल्ड विंग टूरर के लिए रिकॉल जारी किया था।