Page Loader
कावासाकी KLX 230 S भारत में 17 अक्टूबर को होगी लॉन्च, जानिए कितनी होगी कीमत  
कावासाकी KLX 230 S को भारत में असेंबल किया जाएगा (तस्वीर: कावासाकी)

कावासाकी KLX 230 S भारत में 17 अक्टूबर को होगी लॉन्च, जानिए कितनी होगी कीमत  

Oct 07, 2024
12:42 pm

क्या है खबर?

कावासाकी ने KLX 230 S ड्यूल स्पोर्ट मोटरसाइकिल के लॉन्च तारीख घोषित कर दी है। यह एडवेंचर बाइक 17 अक्टूबर को दस्तक देगी। इसके लिए अनौपचारिक तौर पर बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। यहां आने वाली कावासाकी KLX 230 S का डिजाइन इसके वैश्विक मॉडल के समान ही है। इस ऑफ-रोड मोटरसाइकिल को कंपलीट नॉक-डाउन (CKD) किट के रूप में लाकर यहां असेंबल किया जाएगा। यह हीरो एक्सपल्स 200 4V और करिज्मा XMR 210 से मुकाबला करेगी।

डिजाइन 

इन सुविधाओं के साथ आएगी KLX 230 S

KLX 230 S में विशिष्ट एडवेंचर स्टाइल के साथ छोटी हेडलाइट यूनिट और उसके नीचे एक बड़ी चोंच है, जो बाइक के ऊंचाई से छलांग लगाते समय महत्वपूर्ण कंपोनेंट की सुरक्षा करती है। इसमें आगे की तरफ 21-इंच और पीछे 18-इंच का स्पोक व्हील, छोटा फ्यूल टैंक और न्यूनतम बॉडी पैनल मिलते हैं। लेटेस्ट बाइक में लंबी और ऊंची सीट, मजबूत हीट शील्ड के साथ अप-स्वेप्ट एग्जॉस्ट और आगे-पीछे रजिस्ट्रेशन प्लेट, प्लास्टिक का टेल सेक्शन और साड़ी गार्ड भी होगा।

पावरट्रेन 

ऐसा होगा बाइक का पावरट्रेन 

इस दोपहिया वाहन को 233cc, 2V, एयर-कूल्ड इंजन के साथ पेश किया जाएगा, जो लगभग 20bhp की पावर और 17Nm का टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। सुरक्षा के लिए ड्यूल-चैनल ABS और ड्यूल-स्पोर्ट टायर के साथ आगे-पीछे डिस्क ब्रेक की सुविधा मिलेगी। बाइक का ग्राउंड क्लीयरेंस 239mm, सीट की ऊंचाई 843mm और वजन लगभग 140 किलोग्राम हो सकता है। इसकी कीमत 2 लाख रुपये से कम रहने की उम्मीद है।