रेनो की गाड़ियों पर बढ़ गई वारंटी, जानिए कब तक उठा सकेंगे फायदा
क्या है खबर?
फ्रांसीसी कार निर्माता रेनो ने भारतीय बाजार में मौजूद लाइनअप के लिए मानक तौर पर 3 साल/1 लाख किलोमीटर की वारंटी घोषित की है।
अब नए साल से रेनो किगर SUV, ट्राइबर MPV और क्विड हैचबैक खरीदने पर नई वारंटी स्कीम लागू होगी।
कंपनी के अनुसार, वारंटी में सामग्री, कारीगरी या निर्माण खामियों से संबंधित सभी मेकेनिकल और इलेक्ट्रिकल खराबियां शामिल हैं।
इससे पहले कंपनी मानक तौर पर 2 साल/40,000 किलोमीटर की वारंटी पेश करती थी।
विस्तारित वारंटी
विस्तारित वारंटी पैकेज भी किया पेश
रेना इसके अलावा किफायती विस्तारित वारंटी पैकेज भी पेश किए हैं, जिन्हें डीलर स्तर पर खरीदा जा सकता है। इसमें रोड साइड असिस्टेंस की सुविधा फ्री में मिलेगी।
विस्तारित वारंटी पैकेज 4 साल/1 लाख किलोमीटर से शुरू होते हैं और 7 साल/असीमित किलोमीटर तक जाते हैं।
इनकी कीमत मॉडल के आधार पर अलग-अलग है। रेनो क्विड के लिए 4 साल का पैक 5,142 रुपये से शुरू होता है, जबकि किगर और ट्राइबर के लिए क्रमशः 6,605 और 8,164 रुपये है।
अपडेट मॉडल
इस साल आएगा किगर और ट्राइबर का अपडेटेड मॉडल
कार निर्माता भारत में अगली जनरेशन की रेनो ट्राइबर और किगर को लाने की तैयारी कर रही है, जिन्हें 2025 की दूसरी छमाही में लॉन्च की जाएगी।
नई रेनो किगर में नया फेसिया, नया लाइटिंग सेटअप और नए व्हील मिलने की उम्मीद है।
दूसरी तरफ नई ट्राइबर में अंदर और बाहर बदलाव के अलावा नई सुविधाएं जोड़ी जाएंगी। साथ ही टर्बो-पेट्रोल पेशकश की जा सकती है।
दोनों गाड़ियों की शुरुआती कीमत मौजूदा 6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से ज्यादा हाेगी।