LOADING...
गर्मी में कार को चार्जिंग पर लगाते समय रखें इन बातों का ध्यान, मिलेगी ज्यादा रेंज 
गर्मी में इलेक्ट्रिक कार को कभी भी सीधी धूप में चार्ज नहीं करना चाहिए (तस्वीर: अनस्प्लैश)

गर्मी में कार को चार्जिंग पर लगाते समय रखें इन बातों का ध्यान, मिलेगी ज्यादा रेंज 

Jun 23, 2024
11:06 pm

क्या है खबर?

देश के ज्यादातर हिस्सों में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। इस दौरान इलेक्ट्रिक कार को चार्ज करने के लिए विशेष ध्यान देने की जरूरत होती है। इलेक्ट्रिक वाहन (EVs) की बैटरियां तापमान के प्रति अत्यधिक संवेदनशील होती हैं। बैटरी चार्ज करने के तरीके से EV की लाइफ और चार्जिंग तकनीक से रेंज निर्धारित होती है। आइये जानते हैं गर्मी के दौरान इलेक्ट्रिक कार को चार्ज करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

ओवरचार्ज 

बैटरी को नहीं करें 100 फीसदी चार्ज 

गर्मी में इलेक्ट्रिक कार को ओवरचार्ज (100 फीसदी) करने से बचना चाहिए। लंबे समय तक प्लग इन रहने से बैटरी की लाइफ घट जाती है। इसके अलावा यह ज्यादा गर्म होकर फट सकती है। EVs की लिथियम-आयन बैटरियां तापमान परिवर्तन के प्रति संवेदनशील होती हैं। लंबे समय तक उच्च तापमान के संपर्क में रहने से बैटरी जल्दी खराब हो सकती है और रेंज पर भी प्रभाव पड़ेगा। इसलिए, इलेक्ट्रिक वाहन को सीधी धूप में चार्ज करने से बचना चाहिए।

सावधानी 

ड्राइविंग के तुरंत बाद नहीं करें चार्ज 

अधिक तापमान के दौरान इलेक्ट्रिक कार चलाने के तुरंत बाद चार्ज पर नहीं लगाना चाहिए, क्योंकि लिथियम-आयन बैटरी ऊर्जा उत्पादन करने से गर्म हो जाती हैं। ऐसी स्थिति में इसे चार्ज पर लगाने से बैटरी और गर्म हो जाएगी, जो इसके थर्मल मैनेजमेंट सिस्टम के लिए ठीक नहीं है। इसके अलावा, इलेक्ट्रिक वाहन को बार-बार चार्ज करने से भी बैटरी खराब हो सकती है। इसे बैटरी चार्जिंग 10-20 फीसदी तक पहुंचने के बाद दोबारा चार्ज पर लगाना सही रहता है।