सेंट्रेल लॉक के कारण कार में फंस जाएं तो ऐसे निकलें सुरक्षित बाहर
क्या है खबर?
कार को चोरी होने से बचाने और लॉक-अनलॉक को सुविधाजनक बनाने के लिए सेंट्रल लॉक का फीचर दिया जाता है।
दुर्घटना के समय यही फीचर यात्रियों की जान के लिए खतरा बन जाता है। यह सिस्टम फेल हो जाए, तो आप कार के अंदर ही फंस सकते हैं। ऐसे में कार में फंसे यात्रियों का बाहर निकलना चुनौतीपूर्ण काम होता है।
कार गाइड में जानते हैं आप कार में फंस जाएं, तो किस तरह से सुरक्षित बाहर निकल सकते हैं।
चेकिंग
सभी दरवाजे-खिड़कियों को करें चेक
अगर दुर्घटना के कारण से सेंट्रल लॉक सिस्टम काम करना बंद कर दे और आप गाड़ी के अंदर फंस जाएं, तो सबसे पहले घबराना छोड़कर खुद को शांत रखें।
अब गाड़ी के सभी दरवाजों को चेक करें और कोई खुला हुआ मिल जाए, तो उससे बाहर निकल सकते हैं।
इसके साथ ही खिड़कियों के शीशे को भी ऊपर-नीचे करने का प्रयास करना चाहिए और हो सकता है कोई काम करने लगे, तो आपका बाहर निकलना आसान हो जाता है।
प्रयास
खिड़कियों के शीशे तोड़कर निकलें बाहर
कारों में हेडरेस्ट को दिया जाता है, जिसका निचला हिस्सा नुकीला होता है। इससे आप गाड़ी के शीशे को तोड़ने की कोशिश करें।
इसके अलावा सीटबेल्ट के हुक से भी आप यह काम कर सकते हैं। इस दौरान यह ध्यान रखें कि शीशे को बीच के बजाय किनारों से तोड़ें।
इसके अलावा आस-पास मौजूद लोगों से सहायता लेने का प्रयास करें। सहायता करने वाला व्यक्ति कार के बाहरी हैंडल को चेक करे, तो शायद कोई दरवाजा खुल सकता है।