मारुति eVX की टेस्टिंग के दौरान दिखी झलक, ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ मिलेगा बड़ा केबिन
क्या है खबर?
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी ने अपने पहले इलेक्ट्रिक वाहन (EV) को भारतीय बाजार में उतारने के प्रयास तेज कर दिए हैं।
कंपनी आगामी इलेक्ट्रिक SUV मारुति eVX की हर मौसम के हिसाब से टेस्टिंग कर रही है, जिसे हाल ही में देखा गया है।
सामने आई तस्वीरों से पता चलता है कि यह मजबूत डिजाइन के साथ आएगी, जिसमें एक हॉरिजॉन्टल हुड, बैठने की ऊंची स्थिति, बड़े अलॉय व्हील और ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस मिलेगा।
फीचर
एयरोडायनामिक दक्षता से लैस होंगे व्हील आर्च
डिजाइन की बात करें तो मारुति सुजुकी eVX में आगे और पीछे सिग्नेचर LED लाइटिंग, एक बंद ग्रिल, प्रोजेक्टर हेडलैंप, ढलान वाले DRLs और एयरोडायनामिक दक्षता के लिए बड़े व्हील आर्च से लैस है।
डायमेंशन देखें तो इसकी लंबाई 4,300mm, चौड़ाई 1,800mm और ऊंचाई 1,600mm है। डिजाइन में छोटे ओवरहैंग के साथ एक लंबा व्हीलबेस शामिल है, जो बड़ा और आरामदायक केबिन प्रदान करता है।
इलेक्ट्रिक कार के अंदर चालकों की जरूरतों को पूरा करने वाली अत्याधुनिक कनेक्टिविटी सुविधाएं हाेंगी।
उत्पादन
गुजरात में होगा मारुति eVX का निर्माण
मारुति eVX को ग्राउंड-अप ऑल-इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है, जो मारुति सुजुकी के आगामी इलेक्ट्रिक वाहनों की नींव के रूप में काम करेगा।
इलेक्ट्रिक कार एक बार चार्ज करने पर 400-500 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देगी और इसका उत्पादन मारुति के गुजरात प्लांट में होगा।
इसे अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है, जिसकी शुरुआती कीमत 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास हो सकती है।
यह भारतीय बाजार में आगामी हुंडई क्रेटा EV से मुकाबला करेगी।